Rajnath Singh: उन्होंने यहां पर ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया, उन्होंने साफ लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान भारत की नेवी की तैयारी मात्र से खौफ में आ गया था.
Rajnath Singh: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गोवा का दौरा किया, जहां उन्होंने INS विक्रांत पर भी समय बिताया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में देश के दुश्मनों को चेतावनी भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने INS विक्रांत पर देश के नेवल वॉरियर्स के साथ समय गुजारने पर गर्व और खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज में जब INS विक्रांत पर खड़ा हूं मेरे अंदर एक साथ कई भाव आ रहे हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जबतक देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा हमारे नेवी के जवानों के काबिल हाथों में है तब तक भारत की तरफ कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है.
साफ लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने यहां पर ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया, उन्होंने साफ लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान भारत की नेवी की तैयारी मात्र से खौफ में आ गया था. 1971 में जब भारतीय नेवी ने भी एक्शन लिया था उस वक्त पाकिस्तान का बंटवारा कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर में अगर कहीं भारतीय नेवी एक्शन में आ गई होती तो पाकिस्तान के शायद 2 नहीं 4 टुकड़े हो गए होते.
‘पाकिस्तान के आतंकी खेल की मियाद खत्म’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान अब ये साफ तौर पर समझ ले कि आतंकवाद के जिस गंदे खेल को वह आजादी के बाद से ही भारत के साथ खेलता आया है, अब उस खेल की मियाद खत्म हो गई है. अब अगर पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार से भारत में कोई आतंकी गतिविधि करने की कोशिश की तो उसका परिणाम उसको उसके अंदाजे से ज्यादा चुकाना पड़ेगा.’
इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि यह सिर्फ एक मिलिट्री ऑपरेशन नहीं है, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत का फ्रंटल असॉल्ट है. हम आतंक को जड़ से मिटाने के लिए पाकिस्तान की सोच से भी परे एक्शन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें..EC की तैयारीः 4 राज्यों के चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू, चुनाव संपन्न कराने की दी जाएगी ट्रेनिंग
