Home Top News क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से PM मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर की मुलाकात, वैभव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से PM मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर की मुलाकात, वैभव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

by Rishi
0 comment
Vaibhav Suryavanshi paid his respects to Prime Minister Modi by touching his feet and receiving blessings

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी अपने पेरेंट्स के साथ पीएम मोदी से मिलने पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां वैभव ने पीएम मोदी से बातचीत भी की.

Vaibhav Suryavanshi: पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके माता-पिता से मुलाकात की है. इस दौरान वैभव ने पैर छूकर पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया. बता दें कि वैभव कम उम्र में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अपनी शानदार फॉर्म की वजह से चर्चाओं में आए थे. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उनको 1 करोड से भी अधिक कीमत में खरीदा गया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए वैभव ने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में क्या लिखा ?

वैभव सूर्यवंशी अपने पेरेंट्स के साथ पीएम मोदी से मिलने पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां वैभव ने पीएम मोदी से बातचीत भी की. इसके बाद पीएम मोदी के एक्स हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया. जहां उन्होंने लिखा, ‘पटना एयरपोर्ट पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मैंने मुलाकात की, वैभव को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

आईपीएल 2025 में कैसा रहा वैभव का प्रदर्शन?

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था. 14 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के आईपीएल डेब्यूटेंट और शतकवीर बने, उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से 18 चौके और 24 छक्के लगाए, जिसमें 20 साल से कम उम्र के खिलाड़ी द्वारा एक सीजन में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी शामिल है. गुजरात के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक बनाकर उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की.

ये भी पढ़ें..‘अगर ऑपरेशन सिंदूर में नेवी होती एक्टिव’, राजनाथ सिंह की INS विक्रांत से पाकिस्तान को चेतावनी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?