Saree Look For Thin Girls : पतली लड़कियों की सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि वह अपनी स्टाइलिंग को लेकर अभी कॉन्फिडेंट नहीं होती हैं. ऐसे में आज हम उनके लिए साड़ी के शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं.
Saree Look For Thin Girls : स्किनी गर्ल्स की सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि वह अपने लुक को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं. उनके ऊपर हर कुछ नहीं अच्छा लगता है जिसकी वजह से अपने आप को कॉन्फिडेंट नहीं दिखआ पाती हैं. ऐसे में आज हम पतली लड़कियों के लिए साड़ी के बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह की साड़ी को कैरी कर आपके लुक में भी चार चांद लग जाएंगे.
प्लेन साड़ी

सिंपल से प्लेन व्हाइट कलर की साड़ी में आप भी काफी अच्छी लग सकती हैं. प्लेन साड़ियां आपको थोड़ा हेल्दी दिखाने में मदद करते हैं. ऐसे में इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं.
लाइट साड़ी हैवी ब्लाउज

लाइट साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पतली लड़कियों के लिए एक अच्छे ऑप्शन हो सकता है. जिस तरह एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस साड़ी को पेयर किया है वह स्किनी लड़कियों के लिए एक अच्छा विकल्प है.
यह भी पढ़ें: Wedding Jewellery Look: नौलखा से लेकर कुंदन हार तक, शादी के दिन के लिए खास है ज्वेलरी
बड़े प्रिंट

इस तरह के बड़े प्रिंट वाली साड़ियां भी पतली लड़कियों पर खूब जचते हैं. इस तरह के प्रिंट आपको थोड़ा मोटा दिखाने में मदद करते हैं. इसके साथ इस तरह के स्लीवलेस ब्लाउज भी आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं.
प्री ड्रेप

इस रेड कलर की प्री ड्रेप साड़ी कई तरह के कपड़ों में आते हैं जो पतली लड़कियों के लिए एक सही विकल्प है. ऐसी साड़ियां दुबली लड़कियों पर खूब जचते हैं.
यह भी पढ़ें: Tips For Short Girls : शॉर्ट गर्ल्स के लिए ये टिप्स हैं बेहद जरूरी, लुक के साथ हाइट से भी…
