Home खेल ‘इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास करेगी भारतीय टीम…’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने जताया भरोसा

‘इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास करेगी भारतीय टीम…’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने जताया भरोसा

by Sachin Kumar
0 comment
ab de Villiers Young Indian team capable achieve England tour

Ind vs Eng Test Series : शुभमन गिल की कप्तानी में अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है. इस दौरान दो अनुभवी प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं दिखाई देंगे.

Ind vs Eng Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में 20 जून से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का एलान कर दिया. साथ ही 25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान दी गई है. वहीं, फैंस के बीच चर्चा चल रही है कि युवा भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास कर पाएगी. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज-विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने शनिवार को कहा कि भारत के युवा खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास करने की चाहत है. बस शर्त इस बात की है कि वह अपने ऊपर पूरा भरोसा रखें. उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट की दुनिया में अब नई पीढ़ी का आगे आने का समय हो गया है और वह अपनी जिम्मेदारी को संभालें.

क्रिकेट को लेकर भारत में बहुत टैलेंट

शुभमन गिल की कप्तानी में अगले महीने टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है. इस दौरान दो अनुभवी प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं दिखाई देंगे, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. इसके अलावा टीम इंडिया को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी कमी खलेगी क्योंकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही संन्यास का एलान कर दिया था. साथ ही टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी काफी मिस करना पड़ सकता है. इस पूरी सिचुएशन को देखते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि हां, यही सही बात है कि अब युवा खिलाड़ियों का आगे आने का वक्त हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास शानदार प्रतिभा है और इसका सबसे ज्यादा श्रेय आईपीएल को जाता है. यह एक ऐसा मंच है जहां पर बहुत कम उम्र में युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिला है.

कोहली ने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा है कि युवा भारतीय टीम के लिए यह सीरीज इतनी आसान नहीं होने वाली है. लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को अपने ऊपर विश्वास रखना पड़ेगा और जीत के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ेगी. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया को विराट कोहली के अनुभव की काफी कमी खलेगी. डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने बीते कुछ सालों में क्रिकेट की दुनिया को बहुत कुछ दिया है और हम इस बात के लिए सौभाग्यशाली हैं कि अभी उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखेंगे. टेस्ट मैच में रन मशीन की कमी खलेगी इस बात में कोई दो-राय नहीं है. इसके साथ ही आईपीएल के बारे में बात करते हुए डिविलियर्स ने पंजाब किंग्स का समर्थन किया है. हालांकि, पीबीकेएस को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Eliminator: आखिर में आकर मुंह के बल गिरे 2022 के चैम्पियन, कप्तान ने खुद बताई वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?