Home Latest News & Updates GT की हार के बाद इमोशनल हुए फैंस, स्टैंड में बैठी-बैठी रोने लगी शुभमन गिल की बहन; देखें वायरल वीडियो

GT की हार के बाद इमोशनल हुए फैंस, स्टैंड में बैठी-बैठी रोने लगी शुभमन गिल की बहन; देखें वायरल वीडियो

by Sachin Kumar
0 comment
Shubman Gill sister Shahneel started crying GT vs MI match defeat

GT vs MI Match : आईपीएल के पहले एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल की बहन शहनील स्टैंड्स में बैठे-बैठे अपने आंसू रोक नहीं पाईं.

GT vs MI Match : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार के बाद गुजरात टाइटंस (GT) का सफर समाप्त हो चुका है. महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस हार के बाद स्टैंड्स में मौजूद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के परिवार वाले इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए. अब इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग भी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं कि गुजरात टाइटंस अगले सीजन में इस खिताब को अपने नाम जरूर करेगी.

शुभमन गिल की बहन नहीं छिपा पाई आंसू

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन शहनील (Shahneel) स्टैंड्स में ही रोने लग गई हैं. मामला यह है कि गुजरात टाइटंस की हार के बाद खिलाड़ियों के परिवार वाले काफी मायूस हो गए. परिवार के सदस्य अपने आंख से आंसू छिपा नहीं पाए और इस दौरान आसपास के लोगों उन्हें हौसला देने की भी कोशिश करने लगे. इसके अलावा शुभमन गिल की बहन भी हार के बाद भावुक हो गईं और वह भी अपने आंसू छिपा नहीं पाई. इसके बाद उन्हें भी दर्शकों की तरफ दिलासा गया. अब इस पल के वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हार के बाद आईपीएल से हुआ सफर खत्म

बता दें कि गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर में मिला हार के बाद सफर समाप्त हो गया. लीग स्टेज में ज्यादातर मुकाबले खेलने के बाद टॉप पर बने रहने के बावजूद इस तरह टीम का बाहर हो जाना हर किसी को हैरान और परेशान कर देगा. आपको बताते चलें कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और MI ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोल बोर्ड पर लगा दिया. शुरुआत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और एक बनाकर शुभमन गिल पवेलियन की तरफ लौट गए. हालांकि, साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनके साथ कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया और गुजरात इस मैच को 20 रनों से हार. बता दें कि गुजरात ने इस मुकाबले में 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए थे.

यह भी पढ़ें- ‘इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास करेगी भारतीय टीम…’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने जताया भरोसा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?