पीड़ित जैसे ही सेक्टर तीन के पास महाराजा अग्रसेन मार्ग पर पहुंचा. मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसे रोककर पैसों से भरा बैग लूट लिया.
New Delhi: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में 10 लाख रुपये की लूट के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान जतिन तिवारी उर्फ लंगड़ा (22), योगेंद्र सिंह उर्फ राजा (21), अर्सलान पठान (19), प्रिंस उर्फ लल्लू (18), कपिल पटेल (25) और पीयूष सिंह अधिकारी (22) के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया कि लूट की यह घटना 21 मई को हुई, जब सीए फर्म में काम करने वाले कुलदीप कुमार अवंतिका मार्केट में एक ट्रेडिंग कंपनी से 10 लाख रुपये नकद लेकर ऑफिस लौट रहे था.
महाराजा अग्रसेन मार्ग पर हुई वारदात
बताया कि जैसे ही पीड़ित सेक्टर तीन के पास महाराजा अग्रसेन मार्ग पर पहुंचा, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें रोका और पैसों से भरा उनका बैग छीन लिया और भाग गए. भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दक्षिण रोहिणी थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. अधिकारी ने बताया कि फुटेज से पता चला है कि मुख्य बाइक पर सवार दो हमलावरों के अलावा एक दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार तीन और संदिग्ध शिकायतकर्ता का पीछा कर रहे थे. लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल रिठाला गांव के एक निवासी के नाम पर पंजीकृत पाई गई.
रिठाला के थे दो मुख्य हमलावर
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया कि दो मुख्य हमलावरों की पहचान रिठाला के जतिन तिवारी और राहुल के रूप में हुई है. राहुल बाइक चला रहा था और जतिन ने बैग छीन लिया. उन्होंने कहा कि 22 मई को जतिन तिवारी को गिरफ्तार किया गया और उसने खुलासा किया कि नकदी से भरा बैग उसके साथी प्रिंस को सौंप दिया गया था, जो दो अन्य लोगों, अर्सलान पठान और कपिल पटेल के साथ पीछे बैठा था.
फर्म के पूर्व कर्मचारी ने दी थी जानकारी
डीसीपी ने कहा कि उसने यह भी खुलासा किया कि नकदी के बारे में उसी सीए फर्म के पूर्व कर्मचारी योगेंद्र ने सूचना दी थी, जिसे फर्म की वित्तीय गतिविधियों के बारे में जानकारी थी. जतिन से पूछताछ के आधार पर अगले दिन योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद के दिनों में अर्सलान, प्रिंस, कपिल और पीयूष को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि अब तक चोरी की गई 8.68 लाख रुपये की रकम बरामद की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Hate Speech Case: अफसरों को धमकाना पड़ा भारी, अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा
