Trendy Kurti Designs: अगर आप इस गर्मी कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं तो ये 8 कुर्ती डिजाइन्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. चाहे फॉर्मल लुक हो या कैजुअल, इन डिजाइनों के साथ आप हर मौके पर छा जाएंगी.
Trendy Kurti Designs: गर्मियों का मौसम आते ही हर महिला के वार्डरोब में हल्के, कूल और स्टाइलिश कपड़ों की तलाश शुरू हो जाती है. ऐसे में कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है जो न केवल कंफर्टेबल होती है बल्कि हर मौके पर पहनी जा सकती है, चाहे ऑफिस जाना हो, कॉलेज, फंक्शन या फिर कोई कैजुअल आउटिंग. खास बात ये है कि सही फैब्रिक और डिजाइन का चुनाव करके आप गर्मी से बचाव के साथ एक शानदार फैशन स्टेटमेंट भी बना सकती हैं. इन्हें हल्के और स्किन-फ्रेंडली फैब्रिक जैसे कॉटन, रेयॉन, लिनन आदि में बनवाएं, जिससे आपको पूरे दिन आराम और स्टाइल दोनों मिले.
यहां हम आपके लिए लाए हैं 8 ऐसे कुर्ती डिज़ाइन्स, जो गर्मियों के लिहाज से एकदम परफेक्ट हैं और जिन्हें पहनकर आप हर मौके पर बेहद स्टाइलिश और फ्रेश नजर आएंगी.
डोरी डिजाइन वाली कुर्ती

अगर आप सिंपल स्ट्रेट फिट कुर्ती को थोड़ा सा ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो साइड में डोरी लगवाना एक बेहतरीन आइडिया है. यह न केवल लुक को फैंसी बनाता है, बल्कि फिटिंग भी बेहतर मिलती है. डोरी में रंग-बिरंगे लटकन या बीड्स लगवाकर इसे और भी सुदंर बनाया जा सकता है.
साइड कट डिजाइन

स्ट्रेट कुर्तियों को मॉडर्न टच देने के लिए साइड कट डिजाइन काफी पॉपुलर हो चुका है. हल्के कॉटन या रेयॉन फैब्रिक में यह डिजाइन खासकर गर्मियों के लिए एकदम बेस्ट है.
फ्रंट कट कुर्ती डिजाइन

अगर आप फॉर्मल के साथ थोड़ा फ्यूजन ट्राई करना चाहती हैं, तो फ्रंट कट कुर्ती एक बेहतरीन विकल्प है. इसे आप एंकल-लेंथ पैंट्स या स्किन-फिट लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं. इसके साथ कॉलर नेकलाइन जोड़कर आप एक क्लासी और पॉलिश्ड लुक पा सकती हैं.
कॉलर नेकलाइन

कॉलर नेकलाइन डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ऑफिस वियर या सेमी-फॉर्मल आउटफिट पसंद करती हैं. यह डिजाइन कुर्ती को स्ट्रक्चर्ड और एलिगेंट बनाता है. इसे आप लाइट कलर के कॉटन फैब्रिक में सिलवा सकती हैं जो गर्मी में राहत देगा.
शॉर्ट कुर्ती डिजाइन

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो शॉर्ट कुर्ती डिजाइन पर जाएं. ये खासतौर पर को-ऑर्ड सेट्स में शानदार लगता है. शॉर्ट कुर्तियों को प्लाज़ो या धोती पैंट्स के साथ पेयर करके आप एक यूथफुल और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं.
फ्रॉक स्टाइल कुर्ती

फ्रॉक स्टाइल कुर्ती गर्मियों के लिए एक शानदार ऑप्शन है. ये फ्री-फ्लोइंग और बेहद आरामदायक होती है. साइड कट और डोरी-लटकन जैसे एलिमेंट्स जोड़कर आप इसे इंडो-वेस्टर्न टच दे सकती हैं. ये कुर्तियां आउटिंग, डे आउट या कॉलेज के लिए खास पसंद की जाती हैं.
एनारकली कट कुर्ती

एनारकली डिजाइन हर सीजन में फैशनेबल रहता है, लेकिन गर्मियों के लिए हल्के कॉटन या चिकनकारी फैब्रिक में सिलवाया गया एनारकली कुर्ती आपको शाही और ग्रेसफुल लुक देगा. इसे खास मौकों पर पहनना एक स्टेटमेंट बन सकता है.
ए-लाइन कुर्ती

ए-लाइन कुर्ती सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए एकदम परफेक्ट होती है. यह बॉडी शेप को फ्लैटर करती है और गर्मियों में इसका हल्का फ्लेयर मूवमेंट को भी आसान बनाता है. इसे ऑफिस से लेकर कैजुअल डिनर तक हर मौके पर पहना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Kurta Look: इस गर्मी अगर आप भी कुर्ते को एक ही तरह से स्टाइल करके हो चुकी हैं बोर, तो…
