Home खेल श्रेयस अय्यर को लेकर हार्दिक पांड्या ने पढ़े कसीदे, जानें मुंबई इंडियंस की हार पर क्या बोले कप्तान?

श्रेयस अय्यर को लेकर हार्दिक पांड्या ने पढ़े कसीदे, जानें मुंबई इंडियंस की हार पर क्या बोले कप्तान?

by Sachin Kumar
0 comment
PBKS vs MI Match Shreyas Iyer vs hardik pandya

PBKS vs MI Match : मैच में मुंबई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की है वह एक कप्तानी पारी है.

PBKS vs MI Match : मुंबई इंडियंस (MI) का इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) जीतने का सपना टूट गया है. MI को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम का इस सीजन में सफर समाप्त हो गया. अब 3 जून को फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की हार के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. पंजाब किंग्स के कप्तान ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी उससे हार्दिक खुद भी प्रभावित हो गए. मैच समाप्त होने के बाद हार्दिक ने कहा कि अय्यर ने जिस तरह के शॉट लगाए वह शानदार थे.

अय्यर की तूफानी पारी ने लगाई नैया पार

दरअसल, श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तूफानी अंदाज में पारी खेली और पंजाब किंग्स का फाइनल में रास्ता साफ करवा दिया. पंजाब किंग्स ने 204 रनों का पीछा करते हुए एक समय 72 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे और उस वक्त लगने लगा कि पंजाब की आगे की राह बहुत मुश्किल है. हालांकि, इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर एक छोर पर टिके रहे और स्कोर बोर्ड धीरे-धीरे आगे बढ़ाते रहे. इस दौरान अय्यर ने 41 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही आरसीबी के खिलाफ जहां हार के बाद पंजाब का जज्बा टूट गया था वहां अब मुंबई के खिलाफ जीत से हौसला बन गया है.

हार्दिक हुए अय्यर के मुरीद

मैच में मुंबई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की है वह एक कप्तानी पारी है. इसके साथ ही उन्होंने शॉट्स भी शानदार लगाए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है. मेरे हिसाब से क्वालीफायर के लिए शानदार स्कोर बोर्ड पर लगाया गया था लेकिन हमारी गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस होता तो मैच शायद हमारे पास होता. इस तरह के मैचों में हमें गेंदबाजी की काफी जरूरत होती है और इसकी वजह से ही सामने टीम पर दबाव बनाया जा सकता है. पांड्या ने कहा कि जैसे कि मैंने पहले कह दिया कि शानदार की गेंदबाजी प्राथमिकता होती है और हम सही गेंदबाजी नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें- IPL Final: ‘वो कहते हैं न कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो…’, बस पूरा होने वाला है RCB या पंजाब का सपना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?