Home Latest News & Updates Share Market: शेयर बाजार में हलचल तेज! बढ़त के साथ खुलने के बाद 400 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

Share Market: शेयर बाजार में हलचल तेज! बढ़त के साथ खुलने के बाद 400 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

by Jiya Kaushik
0 comment
Share Market Update: आज का बाजार उतार-चढ़ाव भरा रहा. शुरुआती तेजी के बाद आई गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है. निवेशकों को फिलहाल सतर्कता के साथ निवेश करने की सलाह दी जा रही है.

Share Market Update: आज का बाजार उतार-चढ़ाव भरा रहा. शुरुआती तेजी के बाद आई गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है. निवेशकों को फिलहाल सतर्कता के साथ निवेश करने की सलाह दी जा रही है.

Share Market Update: आज भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली. सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी के साथ 81,492 पर खुला, जबकि निफ्टी 70 अंक चढ़कर 24,786 पर पहुंचा. बैंक निफ्टी पर 56,104 पर खुला और इसमें 201 अंकों की मजबूती दिखी. इसके साथ रुपय की शुरुआत में भी हल्की कमजोरी दिखी.

तेजी के बाद आई गिरावट

शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली ने जोर पकड़ा. बैंकिंग और निजी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली हावी हो गई, जिससे सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूट गया. बैंक निफ्टी में आई रिकॉर्ड तेजी के बाद प्राइवेट बैंकों में गिरावट शुरू हो गई.

ग्लोबल मार्किट से मिल सकती है गुड न्यूज

अमेरिकी बाजारों ने बीते दिन रिकवरी दिखाई. डाओ जोंस पहले 450 अंक गिरा लेकिन अंत में 35 अंक चढ़कर बंद हुआ. टेक्नोलॉजी शेयरों की मजबूती से नैस्डैक में 125 अंकों की तेजी आई. जापान का निक्केई भी 175 अंक चढ़ा. GIFT निफ्टी में 40 अंकों की बढ़त दिखी, हालांकि डाओ फ्यूचर्स में कमजोरी नजर आ रही है.

Impact of tariff tension between US and China

अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ तनाव का असर

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है. चीन ने अमेरिका पर पुराने समझौते तोड़ने का आरोप लगाया और जवाब में नए टैरिफ लगाए हैं. इससे कमोडिटी बाजार में भारी हलचल देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 80 डॉलर चढ़कर 3400 डॉलर प्रति औंस और चांदी 5 प्रतिशत उछलकर 35 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंची. घरेलू बाजार की बात करें तो, सोना 2,100 रुपये बढ़कर लगभग 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया वहीं चांदी 4,000 रुपये बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर बंद हुई. इसके साथ कच्चे तेल में भी 2 प्रतिशत की तेजी आई.

विदेशी और घरेलू निवेशकों की भूमिका

FIIs ने मंगलवार को 2,600 करोड़ रुपये की बिकवाली की और कुल 3,750 करोड़ रुपये बाजार से निकाले. इसके बाद DIIs ने 5,300 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को आंशिक सपोर्ट मिला.

कॉर्पोरेट जगत की बड़ी खबरें

अदानी ग्रुप एक बार फिर विवादों में है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदानी समूह पर मुंद्रा पोर्ट के जरिए ईरान से अवैध रूप से एलपीजी आयात करने के आरोप लगे हैं. अदानी एंटरप्राइजेज ने इन आरोपों को खारिज किया है. पतंजलि आयुर्वेद के लिए राहत की खबर यह रही कि कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने कंपनी को किसी तरह का नोटिस नहीं भेजा है और न ही फिलहाल किसी जांच की संभावना जताई है. साथ ही GST से जुड़े मामलों में भी कंपनी को राहत मिली है.

यह भी पढ़ें: Onion Price Hike: फिर रुलाएगी प्याज! कीमतें बढ़ने के पूरे आसार, सामने आ गई बड़ी वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?