Ram Mandir Prana Pratishtha : अयोध्या के राम मंदिर में दूसरे चरण का प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वर्ण निर्मित शिखर की स्थापना की गई है. इस कड़ी में स्थानीय महिलाएं 2 जून की सुबह सरयू नदी से जल लेकर आएंगी और घाट से मंदिर परिसर तक जल कलश यात्रा निकालेंगी.
Ram Mandir Prana Pratishtha : अयोध्या के पावन नगरी में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. 3 जून को सुबह 6.30 बजे से राम मंदिक के दूसरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत हो गई है. ये समारोह 3 जून से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा. इस कड़ी में राम जन्मभूमि के पहले तल पर राम दरबार, परकोटा के छह मंदिर शिवलिंग, गणपति, हनुमान, सूर्य, भगवती और अन्नपूर्णा साथ में शेषावतार मंदिर, इन 8 मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
वहीं, आपको बता दें कि 5 जून को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का 53वें जन्मदिन भी है और इसके साथ विश्व पर्यावरण दिवस दोनों मनाए जाएंगे. उसी दिन प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ को इस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर चुना गया है.
यह भी पढ़ें: Sawan Vrat 2025 : इस बार सावन में होंगे इतने सोमवार, भगवान शिव की भक्ति में लीन रहेंगे भक्त; जानें…
प्राण प्रतिष्ठा का शेड्यूल
इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के शेड्यूल की बात करें तो 3 जून को सुबह 6.30 बजे से अनुष्ठान की शुरुआत हो गई है जो शाम के 6.30 बजे तक चलेगी. वहीं, 4 जून को भी अनुष्ठान चलेगा. इस दिन सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक ये समारोह चलेगा. इसके बाद से 1:25 से 1:40 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके साथ सूर्य मंदिर, जानकी माता मंदिर और हनुमान मंदिर में भी मूर्तियों की स्थापना होगी.
अयोध्या में पर्यटक
वहीं, अयोध्या में पर्यटकों की बात करें तो साल 2017 में 2.48 करोड़ लोग वहां पहुंचे. साल 2018 में 2.85 करोड़, 2019 में 3.05 करोड़, 2020 में 87.89 लाख, 2021 में 1.95 करोड़, 2022 में 2.39 करोड़, 2023 में 6.3 करोड़ और साल 2024 में ये आंकड़ा 16.4 करोड़ पर पहुंच गया थी.
पहला राम मंदिर
बता दें कि यह भारत का पहला राम मंदिर होगा जिसका शिखर स्वर्ण से सजा हुआ रहेगा. इस दौरान भगवान राम जो कई सालों से टेंट में रहे अब भव्य मंदिर में विराज मान होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL Final 2025 : आज खेला जाएगा IPL का फाइनल मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
