Share Market Update: बुधवार को शेयर बाजार ने गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए मजबूती के साथ शुरुआत की है. ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिली है. निवेशकों को अभी सूझबूझ के साथ फैसले लेने की जरूरत है.
Share Market Update: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. हाल ही में लगातार गिरावट झेल रहे बाजार को ग्लोबल संकेतों से राहत मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में खुले हैं. हालांकि, कुछ चुनिंदा शेयरों में गिरावट का सिलसिला अभी भी जारी है.
सेंसेक्स में 160 अंकों की छलांग
सुबह करीब 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त के साथ खुला. निफ्टी भी 24,550 के ऊपर खुलकर बाजार की मजबूती का संकेत दे रहा है. यह तेजी ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से है, जिससे निवेशकों में विश्वास लौटा है. अब उन्हें बेहतरी की उम्मीद है.
आदित्य बिड़ला फैशन की बढ़ी टेंशन
जहां बाजार में कुल मिलाकर तेजी देखने को मिली, वहीं आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के शेयरों में 8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई. कंपनी से जुड़ी किसी नकारात्मक खबर या वित्तीय परिणाम की आशंका इसकी प्रमुख वजह मानी जा रही है. निवेशक इस गिरावट को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को बाजार में बड़ी गिरावट
बीते दिन यानी मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. बीएसई सेंसेक्स 636 अंक टूटकर 81,000 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70% की गिरावट के साथ 24,542.50 पर बंद हुआ. इस गिरावट के पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली और वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता को कारण बताया गया.
ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत
बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है. अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों, विशेषकर एनवीडिया जैसे चिप निर्माता कंपनियों के शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा लौटा है. डाउ जोन्स 200 अंक चढ़ा, जबकि नैस्डैक में भी करीब 1% की तेजी दर्ज की गई.
कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
आज निवेशकों की नजर कुछ खास शेयरों पर बनी रहेगी. आदित्य बिड़ला फैशन (ABFRL) में भारी गिरावट के बाद निगरानी जरूरी. वहीं, टाटा टेक्नोलॉजीज से मजबूती की उम्मीद. हेल्थटेक सेक्टर में नहीं रहेगी हलचल. इसी के साथ दवा क्षेत्र से भी मिल सकते हैं कुछ पॉजिटिव संकेत.
यह भी पढ़ें: Crash: अचानक शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty हुए धाराशाही; ये है सबसे बड़ी वजह
