Eid al Adha Suits ideas: ईद के दिन सबसे हसीन दिखने के लिए आप लेटेस्ट डिजाइन के सूट और ड्रेसेस का सहारा ले सकती हैं. आज आपके लिए उन्हीं का सबसे शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं.
5 June, 2025
Eid al Adha Suits ideas: ईद का त्योहार आ रहा है, ऐसे में महिलाओं ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. अगर आप भी ईद के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो नए डिजाइन के स्टाइलिश सूटों की शॉपिंग शुरू कर दें. ये सूट आपके ईद के जश्न को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आप भी एक नजर इन नए सूटों पर डालना ना भूलें.

एमरॉयड्री सूट
सोनाक्षी सिन्हा का ये रेड एंड पिंक अनारकली सूट ईद के जश्न के लिए परफेक्ट है. आप भी एक्ट्रेस की तरह स्ट्रेट हेयर, मैचिंग जूती और लाइट मेकअप के साथ इस तरह का लुक स्टाइल कर सकती हैं.

शरारा सूट
अदिति राव हैदरी की तरह आप ईद के दिन शरारा सूट भी पहन सकती हैं. अदिति ने अपने वी नेक शरारा सेट को स्टेटमेंट झुमकी और पिंक लिप्स के साथ स्टाइल किया.

शॉर्ट अनारकली
अगर आप भी ईद के दिन कृति सेनन की तरह चांद का टुकड़ा लगना चाहती हैं तो फिर एक शॉर्ट अनारकली सूट खरीद लें. उनकी तरह आप भी इसके साथ खूबसूरत चांदबाली पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः नई दुल्हन पर बहुत अच्छे लगेंगे ये 6 गोल्डन इयररिंग, साड़ी-सूट और लहंगे के साथ पहनकर लगेंगी सबसे प्यारी

स्ट्रेट फिट सूट
एक्ट्रेस आमना शरीफ का स्ट्रेट फिट सूट भी ईद के मौके के लिए अच्छा रहेगा. आप भी मेहंदी भरे हाथ, परफेक्ट जूलरी और हील्स के साथ अपने लुक को स्टाइल करके ईद के जश्न में शामिल हो सकती हैं.

ब्रोकेट सूट
मृणाल ठाकुर ने आइवरी कलर के शरारा सूट को कंट्रास्ट बैंगनी कलर के बांधनी दुपट्टे के साथ पहना. इस वी नेक कुर्ता सेट को उन्होंने सिंपल चोकर और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया.

व्हाइट कुर्ता सेट
एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इस व्हाइट कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उनके जैसा ईद लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं. बस आपको इस तरह का व्हाइट एमरॉयड्री सूट खरीदना है.

फ्लोर लेंथ अनारकली
अदिति राव हैदरी ब्लैक कलर के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में बला की खूबसूरत दिख रही हैं. कुर्ते में गोल्डन कलर की कढ़ाई और बटन उनके सूट को और शानदार बना रहे थे.
यह भी पढ़ेंः सूट और ब्लाउज सिलवाने में आप ना करें ये गलती, इन Sleeves Designs को बनवाने से बचें हमेशा
