Sleeves Designs Mistake: आज भी बहुत सी महिलाएं सूट या ब्लाउज सिलवाने में बहुत सी गलतियां कर देती हैं. अगर आप भी कर रही हैं तो देखें ये तस्वीरें.
3 June, 2025
Sleeves Designs Mistake: बहुत सी महिलाएं दूसरों को देखकर सूट या ब्लाउज का डिजाइन तैयार करवा लेती हैं. इसके अलावा वो कई बार कुछ ऐसे डिजाइन बनवा लेती हैं जो देखने में अच्छे नहीं लगते. अगर आप भी सूट या फिर साड़ी के लिए ब्लाउज सिलवाने वाली हैं तो ऐसी गलतियां ना करें. आज आपके लिए कुछ स्लीव और नेक डिजाइन गाइड लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी गलती करने से बच सकती हैं.

पफ विद फुल स्लीव
अगर आप सूट या फिर ब्लाउज सिलवाने की सोच रही हैं तो कभी भी फुल स्लीव में पफ स्टाइल ना बनवाएं. इस तरह के ब्लाउज या कुर्ती पहनकर आपके कंधे चौड़े लगेंगे.

लूज स्लीव विद बंद गला
लूज स्लीव इन दिनों काफी फैशन में हैं. लेकिन आप बंद गले के साथ इस तरह की स्लीव बनवाने से बचें. इस तरह का कुर्ता आपको ओवरवेट दिखाएगा.

बैलून स्लीव इन कॉटन कुर्ता
अगर आप बल्की लुक से बचना चाहती हैं तो फिर कॉटन फैब्रिक कुर्ता या ब्लाउज में बैलून स्लीव डिजाइन कभी ना बनवाएं. इस तरह का डिजाइन कॉटन फैब्रिक के लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है.
यह भी पढ़ेंः प्रिंटेड लहंगा पहनकर आप भी एंजॉय करें प्री वेडिंग फंक्शन, कैमरामैन आप पर ही करेगा फोकस

ओवर डिजाइन्ड
अगर आप ये सोच रही हैं कि स्लीव में में ज्यादा डिजाइन बनवाकर सूट को बढ़िया लुक दे रही हैं तो ये गलत है. ओवर डिजाइनिंग के साथ आपका लुक अच्छा नहीं बल्कि बेकार हो सकता है.

पफ स्लीव इन ऑर्गेंजा
ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी साड़ियां और कुर्ती काफी पसंद की जा रही हैं. लेकिन सूट में ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी स्लीव्स आपको मोटा दिखा सकती हैं. इसलिए ऑर्गेंजा फैब्रिक में पफ स्लीव बनवाने से बचें.

लेस का ज्यादा यूज
लेस वर्क सूट, दुपट्टे और स्लीव पर काफी अच्छा लगता है. लेस वाले सूट बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं. हालांकि, लेस का ज्यादा इस्तेमाल आपके लुक को मैसी बना सकता है.
यह भी पढ़ेंः नई दुल्हन पर बहुत अच्छे लगेंगे ये 6 गोल्डन इयररिंग, साड़ी-सूट और लहंगे के साथ पहनकर लगेंगी सबसे प्यारी
