दो वंदे भारत ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच दिन में चार फेरे लगाएंगी. ट्रेन में चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास होंगे.
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (6 जून) को कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे. आम जनता के लिए इसका परिचालन 7 जून से शुरू होगा. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गुरुवार दोपहर से अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी है. उत्तर रेलवे के अनुसार, दो वंदे भारत ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच दिन में चार फेरे लगाएंगी. उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इसमें दो यात्रा श्रेणियां चेयरकार (सीसी) और एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) हैं, जिनके टिकट की कीमत क्रमशः 715 रुपये और 1320 रुपये है.
केवल बनिहाल में रुकेगी वंदे भारत
पहली ट्रेन नंबर 26401 कटरा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. रेल अधिकारी ने बताया कि यही ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 2:00 बजे चलेगी और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचेगी. मंगलवार को कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन नहीं चलेगी. एक अन्य ट्रेन नंबर 26403 कटरा से दोपहर 2:55 बजे चलेगी और 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. यही ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर से कटरा वापस आएगी. यह सेवा बुधवार को संचालित नहीं होगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि लगभग 3 घंटे की अपनी यात्रा के दौरान अभी ट्रेनें केवल बनिहाल में रुकेंगी, लेकिन बाद में अन्य ठहराव भी तय किए जाएंगे.
यात्रियों को परोसा जाएगा शाकाहारी भोजन
आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को यात्रा के दौरान कुछ स्थानीय व्यंजनों के साथ शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोचों में श्रीनगर में शून्य से नीचे के तापमान के लिए हीटिंग सिस्टम, 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और यात्रियों की सुविधा के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी हैं. वंदे भारत कनेक्टिविटी से खीर भवानी मंदिर, मार्तंड सूर्य मंदिर और अमरनाथ यात्रा की तीर्थयात्रा में सुविधा होगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः 19 लोगों की मौत और असम में बाढ़ से रुकी जिंदगी की रफ्तार, पसरा तबाही का मंजर
