Wamiqa Gabbi Blouse Designs: वामिका गब्बी इन दिनों अपनी फिल्म भूल चूक माफ को लेकर चर्चा में हैं. आज आपके लिए उन्हीं के साड़ी और लहंगा लुक्स लेकर आए हैं.
5 June, 2025
Wamiqa Gabbi Blouse Designs: बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी तितली बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं. दरअसल, फिल्म भूल चूक माफ में उनके किरदार का नाम तिलती है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी वामिका गब्बी की तरह खूबसूरट और स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो उनके लुक्स से आइडिया लेकर ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं. आज आपके लिए वामिका के लहंगा और साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप भी जब उनके जैसे ब्लाउज अपनी साड़ी और लहंगे के साथ पहनेंगी तो सबकी फेवरेट बन जाएंगी.

ब्रॉड नेक ब्लाउज
वामिका गब्बी का ये साड़ी लुक गर्मियों के सीजन के लिए बहुत ही बढ़िया है. उन्होंने एक लाइट कलर की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को ब्रॉड नेक वाले ब्लाउज के साथ पहना था.

ब्रोकेट ब्लाउज
पेस्टल कलर की साड़ियां बहुत ही शानदार दिखती हैं. आज कल इन्हीं का ट्रेंड चल रहा है. यहां वामिका गब्बी ने भी पेस्टल कलर की साड़ी पहनी. ब्रोकेट ब्लाउज ने एक्ट्रेस के लुक को और हसीन बनाया.
यह भी पढ़ेंः Eid al Adha पर दिखेंगी सबसे अलग, पहने ये 7 नए डिजाइन के सूट और ड्रेसेस

स्ट्रेपी ब्लाउज
वामिका गब्बी का कलरफुल लहंगा आपको भी पसंद आ रहा होगा. उन्होंने ग्रीन एंड पिंक टोन वाले लहंगे को ग्रीन कलर के स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.

डीपनेक ब्लाउज
व्हाइट एंड पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी में वामिका गब्बी परफेक्ट समर वाइब दे रही हैं. उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. आपको भी ये लुक जरूर पसंद आएगा.

वन शोल्डर ब्लाउज
साड़ी में मॉर्डन और ग्लैमरस दिखने के लिए आप वामिका गब्बी की तरह वन शोल्डर ब्लाउज भी पहन सकती हैं. उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की कॉटन सिल्क साड़ी को गुलाबी वन शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना था.
यह भी पढ़ेंः जब हाथों में पहनेंगी ऐसी कांच की प्यारी प्यारी चूड़ियां, खूबसरती पर मर मिटेंगे सैयां