इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया पहुंच चुकी है जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट के जरिए दी.
Team India: क्रिकेट फैंस को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. फैंस की बेसब्री जायज भी है क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के बाद एक बार फिर हाईवोल्टेज क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे. शनिवार को टीम इंडिया भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी. BCCI ने X Post में लिखा- “Touchdown UK, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने टीम इंडिया पहुंच चुकी है.” 20 जून से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा. अहम ये है कि पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2025-27 की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का ही हिस्सा है.
शुभमन गिल की कप्तानी का होगा टेस्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की टीम इंडिया, इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी. इंग्लैंड की धरती पर भारत को नए टेस्ट कप्तान चुने गए शुभमन गिल की अगुवाई में पहली बार खेलना है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी की कमान सौंपी गई है. इंडिया ए टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, जो मौजूदा वक्त में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नए खिलाड़ी साई सुदर्शन ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना अच्छा है, खासकर टेस्ट सीरीज में.”
कैसा रहेगा शेड्यूल?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा, इसके बाद बर्मिंघम (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और द ओवल (4-8 अगस्त) में मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें प्लेयर्स काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेयर्स आपस में एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए यंगस्टर्स पर बोर्ड और सेलेक्शन कमेटी ने भरोसा दिखाया है. केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को छोड़ दें तो बाकी प्लेयर्स को बाहर की पिचों पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. कई क्रिकेट दिग्गजों ने कहा है इंग्लैंड को इस सीरीज के लिए फेवरेट बताया है. खुद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि ड्रेसिंग रूम को पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की काफी कमी खलने वाली है.
ये भी पढ़ें- विश्व कप की तैयारीः 8 से 17 जून तक यूरोप में पांच मैच खेलेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम
