Home मनोरंजन इस हफ्ते लगेगा कॉमेडी और एक्शन का तड़का, अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई नई सीरीज और फिल्में

इस हफ्ते लगेगा कॉमेडी और एक्शन का तड़का, अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई नई सीरीज और फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
इस हफ्ते लगेगा कॉमेडी और एक्शन का तड़का, अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई नई सीरीज और फिल्में

OTT Releases this Week: घर बैठे टीवी देखने का मजा ही कुछ और है. ऐसे में इस हफ्टे ओटीटी पर क्या-क्या नया आया है, इसकी जानकारी ले लीजिए.

7 June, 2025

OTT Releases this Week: घर बैठकर पूरे परिवार के साथ फिल्में और वेब सीरीज देखने का मजा कुछ और ही है. वैसे भी जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आए हैं, तब से लोग सिनेमाघरों में कम ही जाने लगे हैं. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें घर के कंफर्ट में पसंदीदा कंटेंट देखना पसंद है तो आज की लिस्ट आपके लिए ही है. आज हम उन नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई नई रिलीज हुई हैं.

OTT Releases this Week

स्टोलन

अमेजन प्राइम वीडियो की नई पेशकश ‘स्टोलन’ दो भाइयों की कहानी है. करण तेजपाल के डायरेक्शन में बनी इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में अभिषेक बनर्जी, शुभम वर्धन, सार्थक दीवान, हरीश खन्ना, और मिया मैजलर जैसे कलाकार हैं. ‘स्टोलन 4’ जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.

OTT Releases this Week

भूल चूक माफ

राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, सीमा पाहवा और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. आप इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा को अमेजन प्राइम वीडियो पर घर बैठे कभी भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःThe Royals से लेकर Heeramandi तक, नेटफ्लिक्स पर नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं ये 5 इंडियन वेब सीरीज़

OTT Releases this Week

जाट

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ भी आज की लिस्ट का हिस्सा है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब सनी पाजी नेटफ्लिक्स पर गदर मचाने आ चुके हैं. इस एक्शन ड्रामा मूवी में सनी और रणदीप के अलावा विनीत कुमार सिंह, सयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम रोल में हैं.

OTT Releases this Week

टूरिस्ट फैमिली

जियो हॉटस्टार की ‘टूरिस्ट फैमिली’ लोगों का दिल जीत रही है. ये तमिल कॉमेडी फिल्म है जो एक श्रीलंकाई परिवार पर बेस्ड है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये परिवार भारत आकर अपनी लाइफ की नई शुरुआत करता है. आप इस सीरीज को कभी भी जिया हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पॉपुलर इंडियन एजेंट की हो रही है Amazon Prime पर वापसी, जानें कौन होगा The Family Man का नया दुश्मन

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00