दिल्ली पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दिल्ली से 66 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बिना लीगल डॉक्यूमेंट के भारत में रह रहे थे.
Bangladeshi migrants detained: दिल्ली से 66 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से अवैध बांग्लादेशियों को पुलिस ने धर दबोचा. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने वजीरपुर और नई सब्जी मंडी इलाकों में एक अभियान के तहत 66 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, “हिरासत में लिए गए ये अवैध बांग्लादेशी लोग 11 परिवारों से हैं और दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे. 6 जून को की गई इस कार्रवाई के पीछे एक गुप्त सूचना मिली थी.”
कहां से दिल्ली आए थे ये अवैध बांग्लादेशी?
पुलिस अधिकारी ने कहा, “ये बांग्लादेशी नागरिक हाल ही में हरियाणा के नूंह (पूर्व में मेवात) से दिल्ली आए थे और वहां वे ईंट भट्टों में काम करते थे. अवैध प्रवास पर बढ़ती निगरानी और मीडिया जांच की वजह से ही इन लोगों ने दिल्ली कूच करने का मन बनाया. जब इन लोगों को पकड़े जाने का डर हुआ तो इनके परिवार दो ग्रुप में बंट गए और वजीरपुर जेजे कॉलोनी और एनएस मंडी इलाके में डेरा डाल लिया.” डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुुलिस (नॉर्थ-वेस्ट) भीष्म सिंह ने कहा, “कुल 35 लोगों को वजीरपुर से और 31 को नई सब्जी मंडी से अरेस्ट किया गया. परिवारों ने निगरानी से बचने के लिए जानबूझकर मोबाइल फोन और पहचान दस्तावेजों को छिपा लिया था.” अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई दिल्ली में अनधिकृत विदेशी नागरिकों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है.
त्रिपुरा में भी हुई कार्रवाई
दिल्ली के अलावा सोमवार को त्रिपुरा में भी अवैध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो त्रिपुरा में एक बांग्लादेशी नागरिक और दो भारतीय बिचौलिए गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने कहा, “सोमवार को बताया कि अगरतला रेलवे स्टेशन से एक बांग्लादेशी नागरिक और दो भारतीय बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी जिसके बाद एक ज्वाइंट टीम बनाकर इस काम को अंजाम दिया गया. एक संयुक्त टीम ने रविवार रात अगरतला स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया. बांग्लादेशी नागरिक की पहचान खुलना जिले के झिल मिल (63) के रूप में हुई है, उसे बिना लीगल डॉक्यूमेंट्स के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.”
ये भी पढ़ें- बस्तर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए सुरक्षाबलों के जवान, ASP शहीद, कई जवान घायल
