Home Latest News & Updates 3 साल तक नहीं मिला IPL में कोई खरीदार! फिर T20 में मचाया तूफान; 19 छक्के जड़कर रचा इतिहास

3 साल तक नहीं मिला IPL में कोई खरीदार! फिर T20 में मचाया तूफान; 19 छक्के जड़कर रचा इतिहास

by Sachin Kumar
0 comment
Major League Cricket 2025 Finn Allen IPL

Major League Cricket 2025 : आईपीएल वैसे तो दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग है लेकिन कई दफा यहां पर जब किसी प्लेयर की नीलामी नहीं होती है तो वह दूसरे देश की लीग में तबाही मचा देता है, ऐसे ही एक प्लेयर की खूब चर्चा हो रही है.

Major League Cricket 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जलवा ऐसा है कि दुनिया भर के खिलाड़ी यहां पर खेलने के लिए आते हैं और हर एक प्लेयर का सपना होता है कि ऑक्शन के दौरान उसका नाम सामने आए. इसी कड़ी में हम उस खिलाड़ी की चर्चा कर रहे हैं जिसको बीते तीन सालों से IPL नीलामी के दौरान कोई खरीदार नहीं मिला. लेकिन अब उस प्लेयर ने स्टेडियम में बौखाल मचा दिया है और इस प्लेयर का नाम फिन एलन है जिसने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) ने अपने छक्कों से तबाही ला दी है. इसके साथ ही एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

51 गेंदों में जड़े 151 रन

MLC 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ खेलते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने शुक्रवार को ओकलैंड कोलिजीयम में वाशिंगटन फ्रीडम गेंदबाजी आक्रमण को हैरान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल का एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. एलन ने 51 गेंदों में 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 19 छक्के और 5 चौके भी जड़े. ऐसे में एलन ने क्रिस गेल की तरफ बनाया साल 2017 में लगाए 18 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ने का काम किया. बता दें कि इस पारी में एलन ने अपना 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया.

अर्धशतक के बाद आक्रामक रूख अपनाया

फिन एलन ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आक्रामक रूप धारण कर लिया और गेंदबाजों पर तूफान की तरह टूट पड़े. साथ ही यह MLC के इतिहास में सबसे तेज शतक है. इसके अलावा उन्होंने निकोलस पूरन का 40 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया. आईपीएल 2021 में जोश फिलिप के रिप्‍लेसमेंट के रूप में आरसीबी ने एलन को साइन किया था. हालांकि, उस दौरान उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद वह अगले साल भी नीलामी के दौरान शामिल हुए थे लेकिन किसी भी खरीदार ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. वह पिछले साल भी ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे. बता दें कि उन्होंने अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था लेकिन उन पर किसी ने भी नजर नहीं दौड़ाई.

यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir Mother Heart Attack : भारत लौटे टीम इंडिया के हेड कोच, मां को आया हार्ट अटैक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?