Gautam Gambhir Mother Heart Attack : भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने इंग्लैंड दौरे को छोड़ भारत आ गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी मां को हार्ट अटैक आया है.
Gautam Gambhir Mother Heart Attack : भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने इंग्लैंड दौरे को छोड़ भारत आ गए हैं. इसकी पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि उनकी मां को हार्ट अटैक आया है. वह 17 जून को एक बार फिर से टीम से जुड़ेंगे. वहीं, मुकाबले की शुरुआत 20 जून से होनी है.
कैसी है गौतम गंभीर की मां?
यहां आपको बता दें कि गौतम गंभीर की मां का नाम सीमा गंभीर है. उन्हें हार्ट अटैक आया था. सूत्रों की मानें तो वह अभी ICU में भर्ती हैं, लेकिन अच्छी बात ये हैं कि वो खतरे से बाहर आ गई हैं. जानकारी में सामने आया है कि गंभीर 17 जून को वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे. वहीं, भारत और इंग्लैंड का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
मौतम कब बने थे हेड कोच?
आपको बता दें कि साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया था. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी. 4 दिसंबर, 2018 को गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें 9 शतक शामिल हैं.
गंभीर के परिवार में कौन-कौन?
गौरतलब है कि गौतम गंभीर का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. उनके पिताजी का नाम दीपक गंभीर है. उनका टेक्सटाइल्स का बिजनेस है. उनकी नां का नां सीमा गंभीर है जो हाउस वाइफ हैं. गंभीर की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम एकता है. वहीं, साल 2021 में गंभीर ने नताशा जैन से शादी की थी. उनकी दो बेटियां भी हैं.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज, शामिल होंगे कई दिग्गज; 18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी
मुकाबले का ये है पूरा कार्यक्रम
यहां आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 मैचों की सीरीज खएली जानी है. इस कड़ी में पहला मैच 20 से लेकर 24 जून तक हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होगा. ये मुकाबला 2 से 6 जुलाई तक होगा. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लेकर14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा. इसके बाद से मैनचेस्टर में 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाअगा. वहीं, इसका आखिरी मैच 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.
इंग्लैंड में क्या रहा है भारत का रिकॉर्ड
इस कड़ी में अगर इंग्लैंड के धरती पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो ये बहुत खास नहीं रहा है. साल 1932 से लेकर 2022 तक अभी तक भारत ने कुल 67 मुकाबले खेले है. इनमें से भारत को सिर्फ 9 जीत ही मिल पाई है. 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं, 22 मैच ड्रॉ हो गए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Cricket : विराट कोहली को संन्यास से रोका जा सकता था… रवि शास्त्री का बड़ा बयान
