Home Top News केदारनाथ के पास बड़ा हादसा: हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया गहरा शोक

केदारनाथ के पास बड़ा हादसा: हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया गहरा शोक

by Jiya Kaushik
0 comment
गुप्तकाशी से उड़ान भरते ही केदारनाथ मार्ग में क्रैश हुआ आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर, मौसम की खराबी बताई जा रही है मुख्य वजह.

Kedarnath Helicopter Crash: गुप्तकाशी से उड़ान भरते ही केदारनाथ मार्ग में क्रैश हुआ आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर, मौसम की खराबी बताई जा रही है मुख्य वजह.

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ धाम के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे का मुख्य कारण मौसम की खराबी बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए रेस्क्यू कार्यों के निर्देश दिए हैं.

गौरीकुंड के जंगलों में हुआ हादसा

गुप्तकाशी से उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था, लेकिन गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच स्थित जंगलों में वह क्रैश हो गया. उत्तराखंड एडीजी कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मौसम खराब था और हेलिकॉप्टर को किसी अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी. इसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रेस्क्यू दल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है.

सुबह 5:17 पर हुआ था टेकऑफ

हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें पायलट राजवीर समेत सभी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर आर्यन कंपनी के हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद मौसम बिगड़ गया और हेलिकॉप्टर को मजबूरन उतरने की कोशिश करनी पड़ी, लेकिन वह क्रैश हो गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

इस दर्दनाक घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य एजेंसियां जुटी हुई हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के लिए प्रार्थना करता हूं.” मुख्यमंत्री ने हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश भी दिए हैं और जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है.

केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई यह दुर्घटना पूरे देश को स्तब्ध कर गई है. श्रद्धालु जो आस्था और भक्ति की भावना से यात्रा पर निकले थे, उनके लिए यह हादसा एक गहरा सदमा है. सरकार और प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी हैं, लेकिन यह घटना एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर सेवा की सुरक्षा और मौसम की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं ने बदला मौसम, गर्मी से राहत, जानिए IMD ने क्या दी सलाह?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?