Sheetala Mata: शीतला माता मंदिर करीब 400 साल पुराना है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि शीतला माता ने लगभग 2500-300 साल पहले गुणगांव के सिंघा जाट नाम के व्यक्ति को सपने में दर्शन दिए थे और यहां मंदिर बनवाने को कहा.
8 April, 2024
Sheetla Mata Mandir Gurgaon: भारत की भूमि चमत्कार और इतिहास से भरी है. यहां भक्तों और भगवान के बीच आस्था और विश्वास का अनोखा संबंध देखने को मिलता है. ऐसा ही एक मंदिर हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है जो शीतला माता मंदिर के नाम से देशभर में प्रसिद्ध है. ये मंदिर करीब 400 साल पुराना है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि शीतला माता ने लगभग 2500-300 साल पहले गुणगांव के सिंघा जाट नाम के व्यक्ति को सपने में दर्शन दिए थे और यहां मंदिर बनवाने का आदेश दिया था. मान्यता है कि यहां शीतला माता साक्षात निवास करती हैं.
शीतला माता मंदिर (Sheetala Mata Mandir)
शीतला माता का मंदिर हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है. इस मंदिर की लोकप्रियता देशभर में है. इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से है. लोगों का मानना है कि ये मंदिर लगभग 400 साल पुराना है. धार्मिक मान्यतानुसार, मां शीतला इस मंदिर में निवास करती हैं. मान्यतानुसार, जो व्यक्ति आंख, चेचक और खसरा बीमीरी का शिकार होता है यहां दर्शन करने से छुटकारा मिलता है.
पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं
यहां आपको बता दें कि चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर इस मंदिर में भक्तजन और श्रृद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. मंदिर में इस खास मौके पर खूब रौनक होती है. इस मंदिर में वर्षों पुराना एक बरगद का पेड़ मौजूद है. यहां ऐसी मान्यता प्रचलित है कि जो व्यक्ति इस पेड़ पर कलावे के तौर पर मन्नत का धागा बांधकर चुन्नी और जल चढ़ाता है तो उसकी मनचाही मुराद पूरी होती है. साथ ही शीतला माता का पूजन करने से संतान की प्राप्ति भी होती है.
इतिहास
शीतला माता मंदिर का इतिहास महाभारत का से जुड़ा है. प्रचलित मान्यतानुसार, कौरवों और पांडवों को आचार्य द्रोणाचार्य ने इसी जगह पर प्रशिक्षण दिया था. इसी के चलते यहां सालभर भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है. स्कंद पुराण की एक कथानुसार, सृष्टि के रचियता कहे जाने वाले ब्रह्मा जी ने मां शीतला को सृष्टि को आरोग्य बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी. तब से यहां खसरा, चेचक व नेत्र विकार के मरीज दर्शन और पूजन करने आते हैं.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
