Home खेल जैक क्राउली की लापरवाही पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान! बोले- शुभमन गिल से लेनी चाहिए सलाह!

जैक क्राउली की लापरवाही पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान! बोले- शुभमन गिल से लेनी चाहिए सलाह!

by Sachin Kumar
0 comment
Michael Vaughan on IND vs ENG Test Series: Focus on Crawley and Gill

IND vs ENG Test Series : भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की प्रशंसा अब विरोधी टीम का पूर्व कप्तान भी कर रहा है और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज को सलाह दे रहा हैं कि गिल की तरह गेम खेलना चाहिए.

IND vs ENG Test Series : पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) काफी नाराज दिखे. उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली की मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना की. वॉन ने कहा कि क्राउली काफी भाग्यशाली हैं, क्योंकि जितनी बार वह असफल हुए उसके बाद भी टीम में जगह बनाए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि क्राउली को भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की रणनीति से सीख लेनी चाहिए और अपने खेल को बेहतर करना चाहिए. अगर वह इस तरह का प्रदर्शन करते रहे तो टीम से बाहर बैठा दिया जाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों से मात दे दी है. साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है.

वॉन ने कई गलतियों का किया जिक्र

माइकल वॉन ने कहा कि बीते कुछ समय से कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जिन्होंने क्रिकेट फैंस को काफी नाराज किया है. इनमें मैं भी शामिल हूं लेकिन क्राउली सबसे ज्यादा निराश करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. मैंने जब से इंग्लैंड क्रिकेट को करीब से देखना शुरू कर दिया है, तब से कई बार असफल होने के बाद भी मौका पाने वाले खिलाड़ी क्राउली हैं. उन्होंने कहा कि क्राउली को खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए कि उन्होंने अभी तक 56 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने पांच शतक लगाए हैं और इस दौरान सिर्फ पांच शतक ही लगा पाए हैं. साथ ही क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वॉन ने शुभमन गिल का उदाहरण देते हुए कहा कि बदलाव संभव है, जैसे गिल ने करके दिखाया है. इस सीरीज से पहले गिल का औसत 35 था और इंग्लैंड के खिलाफ चार पारियां खेलने के बाद उनका औसत 42 हो गया है. साथ ही गिल ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि उन्होंने मानसिकता और रणनीति को परफेक्ट तरीके से इस्तेमाल किया.

गिल ने किया डिफेंस से अपना खेल शुरू

वॉन ने बताया कि गिल ने जान लिया था कि वह LBW को लेकर काफी असमंजस में हैं इसलिए उन्होंने डिफेंस से काम किया और अब परिणाम सभी के सामने पेश हैं. वहीं, मैच की बात करें तो बारिश के कारण कुछ देर के बिलंव के बाद मुकाबला शुरू हुआ तो सासाराम के रहने वाले आकाश दीप ने कमाल कर दिया. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने का काम किया और भारतीय टीम को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड ने लीड्स में भारतीय टीम से पहला मैच पांच विकेट से जीत लिया था.

वहीं, दूसरे मैच में शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में आकाश दीप को मौका मिला तो उन्होंने दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए और पहली पारी में 4 विकेट लेने का काम किया. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 मारे थे.

यह भी पढ़ें- माही ने अपने दोस्तों के साथ सेलेब्रेट किया जन्मदिन, केक काटने के दौरान कुछ ऐसा किया कि वीडिया हुआ वायरल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?