Home खेल इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को शुभमन गिल ने किया प्रभावित, टीम को दी ये अहम सलाह

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को शुभमन गिल ने किया प्रभावित, टीम को दी ये अहम सलाह

by Vikas Kumar
0 comment
Shubman Gill, Indian International Cricketer

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि टीम को भारतीय कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म के लिए तैयार रहना होगा.

Mark Butcher on Shubman Gill: शुभमन गिल के तकनीकी रूप से मजबूत खेल और शांत स्वभाव ने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर पर काफी प्रभाव डाला है. उनका मानना ​​है कि भारतीय टेस्ट कप्तान ने “भारी जांच” के बावजूद विराट कोहली के चौथे नंबर के स्थान पर काफी आसानी से कब्जा कर लिया है. भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे बुचर मेहमान टीम के बल्लेबाजों खासकर गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से काफी प्रभावित हैं. बता दें कि गिल के शानदार प्रदर्शन में तीन शतक शामिल हैं और उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट में ही अपना औसत 35 से 40 के बीच पहुंचा दिया है.

क्या बोले मार्क बुचर?

पीटीआई से बात करते हुए बुचर ने कहा कि कप्तान के तौर पर गिल ने अपनी पहली सीरीज में जो किया है, वह बेहद खास है. उन्होंने कहा, “विश्व खेल जगत में ऐसे बहुत कम काम हैं, जिनमें भारतीय क्रिकेट कप्तान होने जितना दबाव और जांच-पड़ताल होती है, है न? यह तो बताने की जरूरत नहीं कि आप कोहली की जगह भर रहे हैं या तेंदुलकर की जगह क्योंकि दोनों चौथे नंबर पर थे. तो दबाव बहुत ज्यादा था और अब तक, उसने इसे पानी में बत्तख की तरह लिया है.

वह अपने स्वभाव के मामले में बहुत ही सहज और शांत दिखाई दिया है. अहम ये है कि इस सीरीज से पहले गिल के स्वभाव और तकनीक पर कुछ सवाल थे, लेकिन 25 वर्षीय गिल ने चार पारियों में 585 रन बनाकर इस बहस को निकट भविष्य के लिए बंद कर दिया और तकनीकी रूप से, उसने बहुत बढ़िया खेला है. मेरा मतलब है, उसके पास इस सीरीज के अंत तक कुछ रिकॉर्ड हो सकते हैं. वह पहले ही बहुत कुछ कर चुका है. यह एक शानदार शुरुआत रही है.”

इंग्लैंड को दी अहम सलाह

मार्क बुचर ने कहा, “इंग्लैंड को मध्यक्रम में उनके लिए जवाब देना होगा, क्योंकि उन्हें स्पष्ट रूप से लगता है कि आप शीर्ष तीन या चार से आगे निकल जाते हैं और फिर क्रम में थोड़ा और आगे बढ़ने पर आपको बहुत कुछ हासिल हो सकता है.” ओपनर केएल राहुल का भी मार्क ने जिक्र किया. मार्क ने कहा, “हर बार जब मैंने केएल को खेलते देखा है, तो हम इंग्लैंड में 2021 की सीरीज में वापस जाते हैं, और उन्होंने रोहित के साथ शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की. तो तकनीकी रूप से, वह वास्तव में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के लिए बहुत उपयुक्त दिखता है और तथ्य यह है कि वह अब लंबे समय तक खेलने जा रहा है, उम्मीद है कि, उस स्थिति में उसका औसत बहुत जल्दी 40 से ऊपर चला जाएगा क्योंकि तकनीकी रूप से वह शानदार है. वह देखने लायक एक शानदार खिलाड़ी है.”

ये भी पढ़ें- गेंदबाज आकाश दीप की प्रशंसा करने से खुद नहीं रोक पाए बेन स्टोक्स, बोले- ब्रूक को जिस गेंद पर आउट…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?