Sleek Hairstyles for Saree: चाहे आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रही हों या किसी फेस्टिव पार्टी में. एक सही हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह बदल सकती है.
08 July, 2025
Sleek Hairstyles for Saree: जब भी साड़ी पहनने की बात आती है, तो हेयरस्टाइल का रोल बहुत बड़ा हो जाता है. हेवी जूड़े और ओवरडन हेयरडू के बजाए आजकल स्लीक, क्लासी और मिनिमल हेयरस्टाइल्स का ट्रेंड है. ये हेयरस्टाइल न सिर्फ आपके चेहरे को फ्रेम करती हैं, बल्कि पूरे लुक को स्टनिंग बना देती हैं. यही वजह से आज हम आपके लिए 6 बेस्ट स्लीक हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जिन्हें आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं.

स्लीक लो बन
लो बन एक क्लासिक चॉइस है जिसे दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसी कई बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस साड़ी के साथ कैरी करती हैं. बालों को पीछे की ओर टाइट बन बनाकर आप इसे गजरा लगाकर ट्रेडिशनल टच दे सकती हैं.

साइड पार्टेड ओपन हेयर
अगर आप बाल खुले रखना चाहती हैं, तो साइड पार्टेड स्ट्रेट हेयर परफेक्ट ऑप्शन है. स्ट्रेटनर की मदद से आप बालों को स्लीक और फ्रिज़ फ्री बनाएं. इसके लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इस तरह का हेयरस्टाइल मॉडर्न साड़ी लुक को बेस्ट बनाता है.

स्लीक पोनीटेल
एक हाई या मिड टाइट पोनीटेल आपको स्टाइलिश और बॉसी वाइब देती है. इसे आप सीक्वेंस साड़ी, पार्टीवेयर लहंगा या इंडो वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं. ग्लॉसी फिनिश के लिए आप हेयरस्प्रे यूज़ कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Shanaya Kapoor के 6 बोल्ड और ग्लैमरस ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, साड़ी के साथ आप भी पहनकर करें नया स्टाइल ट्रेंड सेट

सेंट्रल पार्टिंग विद लो बन
साड़ी के साथ सेंट्रल पार्टिंग हेयरस्टाइल बहुत ही एलिगेंट लुक देता है. इसे आप क्लासिक जूलरी और बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ कैरी करें. माथे पर छोटी सी बिंदी और झुमके आपके लुक को और खूबसूरत बनाएंगे.

स्लीक ब्रेड
लंबे बालों वाली लड़कियों के लिए स्लीक ब्रेड एक शानदार हेयरस्टाइल ऑप्शन है. बालों को बीच से पार्ट करके टाइट चोटी बनाएं और एंड में हेयर ऐक्सेसरी से सजाएं. ये लुक ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट है.

स्लीक हाफ टाई
अगर आप ओपन हेयर लुक चाहती हैं, तो हाफ टाई हेयरस्टाइल भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आगे के बालों को टाइट करके पीछे क्लिप करें और बाकी बालों को स्ट्रेट छोड़ दें. ये लुक मॉडर्न साड़ियों के साथ बहुत प्यारा लगता है.
यह भी पढ़ेंः देसी कुर्ता सेट में भी दिखें एलिगेंट, शहनाज़ गिल के इन 6 सूट डिज़ाइन्स से पाएं परफेक्ट पंजाबन लुक
