Shehnaaz Gill Suit sets: शहनाज़ गिल का सलवार सूट कलेक्शन हर उस लड़की के लिए बेस्ट है जो देसी अंदाज में एलिगेंट दिखना चाहती है. ऐसे में इन 6 सूट डिज़ाइन के साथ आप भी हर मौके पर शहनाज़ की तरह कॉन्फिडेंट, स्टाइलिश और खूबसूरत नज़र आ सकती हैं.
08 July, 2025
Shehnaaz Gill Suit: शहनाज़ गिल ने न सिर्फ अपनी क्यूटनेस और बेबाक अंदाज़ से लाखों दिल जीते हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी यंग गर्ल्स को काफी इंस्पायर करता है. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, शहनाज़ हर आउटफिट को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. अगर आप भी देसी लुक में ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो शहनाज़ गिल के ये 6 सलवार सूट सेट्स आपके लिए परफेक्ट हैं.

पेस्टल कलर अनारकली
अगर आप भी मिनिमल लुक में मैक्सीमम स्टाइल चाहती हैं, तो पेस्टल शेड के अनारकली सूट ट्राई करें.इसमें शहनाज़ गिल भी बेहद रॉयल लग रही हैं. हैवी जूलरी के साथ इस तरह का सूट आपको प्रिंसेस लुक देगा.

फ्लोरल सूट
शहनाज़ गिल को फ्लोरल पैटर्न काफी पसंद हैं. आप भी अपकमिंग फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए इस तरह का वेलवेट सूट अपने लिए खरीद सकती हैं. इन्हें पहनकर आप स्टाइलिश के साथ साथ कंफर्टेबल भी रहेंग.

पटियाला सलवार सूट
शहनाज गिल ब्लू एंड व्हाइट कलर के पटियाला सलवार सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इस सूट को रेड कलर के शिफॉन दुपट्टे के साथ पहना था. गर्मियों के लिए शहनाज का सूट एकदम परफेक्ट है.
यह भी पढ़ेंः मलमल कॉटन सूट पहनकर उठाएं गर्मियों का मज़ा, ये 6 कुर्ता डिजाइन आपके लुक में लगाएंगे स्टाइल का तड़का

चिकनकारी कुर्ता पलाज़ो
व्हाइट कलर के चिकनकारी सूट में शहनाज़ ग्रेसफुल लग रही हैं. इस तरह के सूट को आप ऑफिस, कॉलेज या किसी छोटे फंक्शन में पहन सकती हैं. लाइट मेकअप और जूती के साथ ये लुक परफेक्ट बन जाएगा.

मिरर वर्क सूट
शहनाज़ गिल का मिरर वर्क वाला मल्टी कलर हैवी सूट शादी या त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है. इसे पहनकर आप भीड़ में भी सबसे अलग दिखेंगी. एक्ट्रेस का ये लुक मस्त वाली फेस्टिव वाइब्स दे रहा है.

एमरॉयड्री कुर्ता सेट
अगर आप कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं, तो शहनाज़ गिल जैसा एमरॉयड्री कुर्ता सेट ट्राई करें. ये बहुत ही एलिगेंट और कंफर्टेबल आउटफिट है. शादी हो या संगीत फंक्शन, ये सूट हर जगह के लिए फिट है.

पेस्टल कलर सूट
शहनाज़ गिल का सॉफ्ट कलर या पेस्टल सूट फ्यूजन लुक के लिए परफेक्ट है. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ ग्लैमरस टच भी देगा. हाई हील्स और क्लच बैग के साथ इस लुक को आप कंप्लीट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Shanaya Kapoor के 6 बोल्ड और ग्लैमरस ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, साड़ी के साथ आप भी पहनकर करें नया स्टाइल ट्रेंड सेट
