Home Latest News & Updates Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ और चीन की सोने की ललक, क्या फिर एक लाख रूपय पार जाएगा गोल्ड?

Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ और चीन की सोने की ललक, क्या फिर एक लाख रूपय पार जाएगा गोल्ड?

by Jiya Kaushik
0 comment

Trump Tariff: जब-जब दुनिया में अस्थिरता आती है, निवेशक गोल्ड की ओर लौटते हैं. ट्रंप की टैरिफ नीति और चीन की गोल्ड खरीदारी ने कुछ संकेत दिए है . अगर आप निवेश की सोच रहे हैं, तो अब समय है सोने की चमक को पहचानने का.

Trump Tariff: वैश्विक बाजारों में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है और इसका सीधा असर दिख रहा है सोने की कीमतों (Gold Prices) पर, एक तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर 25 से 40 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, वहीं दूसरी तरफ चीन धड़ल्ले से सोना खरीद रहा है. ऐसे में निवेशकों और आम लोगों के मन में एक ही सवाल है, क्या सोना फिर ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर जाएगा?

ट्रंप के टैरिफ से गोल्ड मार्केट में हलचल

डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से जापान, दक्षिण कोरिया सहित 14 देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने ब्रिक्स की अमेरिका-विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले देशों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की चेतावनी भी दी है. यह फैसला ऐसे समय आया है जब 6-7 जुलाई को ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में समाप्त हुआ है, जिसमें अमेरिका की एकतरफा नीतियों पर सवाल उठाए गए थे. ट्रंप की इस घोषणा ने दुनियाभर के बाजारों को हिला दिया है और निवेशक फिर से सुरक्षित विकल्प यानी गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं.

चार दिन की गिरावट के बाद आई तेजी

ट्रंप की धमकी के बाद चार दिन तक गिरते हुए सोने के भाव में आज अचानक उछाल देखने को मिला. MCX पर 24 कैरेट सोना ₹87,118 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,283 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. वहीं बुलियन मार्केट में 24 कैरेट का भाव ₹97,520 और 22 कैरेट का भाव ₹89,393 प्रति 10 ग्राम रहा.

इस तेजी को देखकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सिर्फ शुरुआत है, और आने वाले हफ्तों में कीमतें और बढ़ सकती हैं.

चीन की गोल्ड खरीद से और गर्म होगा बाजार

गोल्ड रेट्स को प्रभावित करने वाला एक और बड़ा फैक्टर है, चीन की आक्रामक गोल्ड बाइंग. चीन इन दिनों सोना खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. इसका मकसद है डॉलर पर निर्भरता घटाना और अपने फॉरेन रिजर्व में विविधता लाना. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चीन की यह नीति वैश्विक स्तर पर गोल्ड डिमांड बढ़ाएगी जिससे कीमतों में लगातार उछाल आ सकता है.

साल के अंत तक ₹1 लाख के पार?

बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि अगर ट्रेड वॉर और जियोपॉलिटिकल तनाव यूं ही बना रहा, तो साल 2025 के अंत तक सोने की कीमतें ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकती हैं. अप्रैल में भी सोना रिकॉर्ड हाई तक पहुंच चुका है और अब फिर से उसी राह पर लौटता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत-ब्राजील की दोस्ती को नई उड़ान, ‘UPI से लेकर ऊर्जा तक साथ बढ़ाएंगे कदम’- पीएम मोदी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?