Delhi Monsoon Weather News : देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसे अलावा जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
Delhi Monsoon Weather News : दिल्लीवासियों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली समेत उसके आसपास के इलाके में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से इस हफ्ते राजधानी का मौसम सुहाना रहने वाला है. इस बीच 9-10 से जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, 9-11 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 9 और 10 जुलाई को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है.
इन इलाकों में हो सकती है बौछारें
वहीं, उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम करवट ले रहा है. आने वाले दिनों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इसी कड़ी में यूपी के भी कई जगहों पर आज यानी 9 जुलाई को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में फिर मचा हड़कंप, 158 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 25,500 की गिरावट
राजस्थान में हल्की बारिश
वहीं, राजस्थान के कई हिस्सों में भी IMD ने बारिश का अनुमान जताया है. बीते दिनों में भारी बारिश के बाद से अब बारिश का दौर धीमा पड़ गया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 9 और 10 जुलाई को राजस्थान में बारिश की स्पीड कम हो सकती है.
उत्तराखंड में बारिश से बुरा हाल
हालांकि, पहाड़ी इलाकों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेताया है. ऐसे में उत्तराखंड में आज भारी बारिश की उम्मीद है. इसके साथ देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Band: बिहार में महागठबंधन ने किया ‘चक्का जाम’, कई जगह ट्रेनें प्रभावित; सड़कों पर प्रदर्शन
