Home खेल डॉन ब्रैडमैन पर भारी पड़ सकता है अपना ‘यंग मैन’! गिल बस कुछ कदम हैं दूर, क्या बोले पूर्व दिग्गज?

डॉन ब्रैडमैन पर भारी पड़ सकता है अपना ‘यंग मैन’! गिल बस कुछ कदम हैं दूर, क्या बोले पूर्व दिग्गज?

by Vikas Kumar
0 comment
Dilip Vengsarkar

पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. वेंगसरकर ने कहा कि विराट-रोहित की गैरमौजूदगी में युवाओं ने शानदार खेल दिखाया है.

Dilip Vengsarkar Praised Team India: पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने दिखाया कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम हैं. बता दें कि लीड्स में पांच विकेट से निराशाजनक हार के साथ दौरे की शुरुआत करने के बाद, भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. शुभमन गिल भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं, उन्होंने केवल चार पारियों में तीन शतकों की मदद से 585 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन रहा है.

गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे

दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. मीडिया से उन्होंने कहा, “गिल ने एक कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. यह बहुत जरूरी था कि वे रन बनाएं ताकि वे निर्णायक भूमिका निभा सकें और आगे से नेतृत्व कर सकें, जो बहुत महत्वपूर्ण है और उन्होंने ऐसा किया है. वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और उन्होंने इंग्लैंड में यह साबित भी किया. इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए, हर कोई सोच रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का क्या होगा. लेकिन इन युवा खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि वे ऐसा करने में सक्षम हैं और मुझे उन पर बहुत गर्व है.” मुंबई के क्रिकेटिंग सीजन 2025-26 के लॉन्च के दौरान दिलीप वेंगसरकर ने ये बातें कहीं.

गिल को लेकर की भविष्यवाणी

बता दें कि चार पारियों में गिल के 585 रन उन्हें अकल्पनीय करने की राह पर ले जाते हैं – टेस्ट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना – जो सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज में 974 रन बनाकर बनाया था. अपने ऊंचे मानकों के हिसाब से, गिल 390 रन पीछे हैं और वेंगसरकर ने कहा कि 25 वर्षीय यह खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को फिर से बना सकता है. वेंगसरकर ने कहा, “वह शानदार फॉर्म में हैं और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे. वह शानदार फॉर्म में है और उसे ऐसा करना चाहिए, मुझे ऐसा लगता है. लेकिन फिर, जरूरी बात यह नहीं है कि हम व्यक्तिगत उपलब्धि के पीछे भागें क्योंकि हम व्यक्तिगत उपलब्धि के पीछे पड़े रहते हैं, जो गलत है. जरूरी बात यह है कि हम अपने देश के लिए मैच जीतें. यही मायने रखता है.”

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को हक्का-बक्का कर देगा क्रिकेट का मक्का! लॉर्ड्स को लेकर कोच ने दिया बड़ा बयान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?