Resin Bangle Designs: रेज़िन बेंगल्स सिर्फ जूलरी नहीं, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट हैं. जब इन्हें साड़ी के पहनती हैं, तो लुक खास बन जाता है. ऐसे में आज आपके लिए रेज़िन बैंगल्स के खूबसूरत सेट्स लेकर आए है.
10 July, 2025
Resin Bangle Designs: आज के दौर में एथनिक फैशन को मॉडर्न अंदाज़ में पेश करने का ट्रेंड है. ऐसे में रेज़िन बैंगल्स यानी रेज़िन चूड़ियों नए ट्रेंड का फेस बन चुकी हैं. ये हल्की, रंग बिरंगी और डिज़ाइनर चूड़ियां साड़ी या सूट लुक को खास बना देती हैं. रेज़िन बैंगल्स की सबसे बड़ी खासियत है इनका यूनीक टेक्सचर और आर्टिस्टिक फिनिश. ये चूड़ियां एथनिक लुक फ्यूजन टच देती हैं. ऐसे में आप रेज़िन बैंगल्स के ये 6 शानदार डिज़ाइन देखें और अपने साड़ी लुक को खास बनाएं.

फ्लोरल रेज़िन बैंगल्स
इन चूड़ियों में असली सूखे फूलों को रेज़िन के अंदर सजाया जाता है. फ्लोरल प्रिंट साड़ी या मलमल की सूती साड़ियों के साथ इस तरह की बैंगल्स बहुत ही फ्रेश और नैचुरल लुक देती हैं. आप भी ट्राई करके देखें.

गोल्डन फ्लेक्स रेज़िन बैंगल्स
रेज़िन में हल्के गोल्डन फ्लेक्स को मिक्स करके तैयार की गई ये चूड़ियां आपकी सिल्क साड़ी या पार्टी वियर सूट के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाती हैं. ये चूड़ियां आपके ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी.

कलर ब्लॉक रेज़िन बैंगल्स
दो या तीन अलग अलग रंगों को एक साथ ब्लॉक पैटर्न में जमाकर बनाए गईं ये बैंगल्स जॉर्जेट या प्रिंटेड साड़ी के साथ काफी कूल लगेंगी. यंग लड़कियों के लिए ये ट्रेंडी ऑप्शन काफी अच्छा है. ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंःट्रेडिशनल लुक में जोड़ें थोड़ा सा ग्लैमर, पहने ये 6 खूबसूरत झुमके जो हर बार देंगे रॉयल टच

मेटैलिक इन्फ्यूजन रेज़िन बैंगल्स
रेज़िन में कॉपर या ब्रॉन्ज जैसे मेटैलिक एलिमेंट मिलाकर तैयार की गई ये चूड़ियां खास मौकों पर पहनी जा सकती हैं. आप इन्हें बनारसी या कांजीवरम साड़ी के साथ पहनेंगी तो और खूबसूरत लगेंगी. इस तरह की चूड़ियां आपको आसानी से लोकल मार्केट में भी मिल जाएंगी.

इनिशियल रेज़िन बैंगल्स
अगर आपको भी पर्सनलाइज़ जूलरी पहनना पसंद है, तो ये ऑप्शन रेज़िन बैंगल्स में भी मौजूद है. आप अपने नाम या इनिशियल के साथ बनी रेज़िन बैंगल्स पहन सकती हैं. इन्हें किसी भी सिंपल कॉटन या लिनन साड़ी के साथ ट्राई करें.

ट्रांसलूसेंट ओम्ब्रे रेज़िन बैंगल्स
हल्के से गहरे रंगों में ढलते हुए ओम्ब्रे इफेक्ट वाली ये चूड़ियां हर तरह की साड़ी, सूट या लहंगे पर अच्छी लगती है. फिर चाहे वो ब्राइट हो या पेस्टल कलर, ये बैंगल्स आसानी से मैच की जा सकती हैं.
