Trendy Suit Design of 2025: 2025 का सलवार सूट फैशन ट्रेंड हर महिला के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आया है. ऐसे में आप भी अपनी पसंद के हिसाब से एक सूट जरूर चुनें.
10 July, 2025
Trendy Suit Design of 2025: 2025 में एथनिक वियर का ट्रेंड फिर से टॉप पर है. खासकर सलवार सूट डिज़ाइन्स की बात करें तो फैशन और कम्फर्ट का ऐसा मेल देखने को मिल रहा है, जो स्टाइल को एक लेवल ऊपर लेकर जा रहा है. ट्रेडिशनल आउटफिट्स को नए अंदाज़ में शो करते हुए ये सूट डिज़ाइन शादी और पार्टी से लेकर ऑफिस तक के मौके पर फिट बैठते हैं. ऐसे में आज आपके लिए इस साल के सबसे बेस्ट और ट्रेंडी सलवार सूट डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. आप मॉडर्न लुक चाहें या क्लासिक एथनिक, इन डिज़ाइन्स में आपको स्टाइल और कम्फर्ट दोनों मिलेंगे.

प्रिंटेड प्लाज़ो सूट
2025 में जियोमेट्रिक प्रिंट्स की मांग तेजी से बढ़ी है. ऐसे प्रिंट्स वाले प्लाज़ो सूट्स ना सिर्फ मॉडर्न लुक देते हैं बल्कि हल्के फैब्रिक से बने होने की वजह से काफी कंफर्टेबल भी रहते हैं. इस वेडिंग सीजन सीजन आप भी अपने लिए खरीदें.

शीर कुर्ता सेट
शीर यानी हल्के ट्रांसपेरेंट कपड़े के कुर्ते गर्मियों में खूब ट्रेंड में रहते हैं. आप इन्हें सिंपल स्ट्रेट पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. इस तरह के लुक खासतौर से यंग वर्किंग वुमन के बीच काफी पॉपुलर है.

डिजिटल प्रिंट अनारकली सूट
अनारकली सूट का चार्म सालों से चलता आ रहा है और ये कभी खत्म नहीं होगा. 2025 में ये डिजिटल प्रिंट्स के साथ और भी स्टाइलिश हो गया है. फ्लोई और इनोवेटिव प्रिंट इन सूटों को हर फेस्टिव मौके के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
यह भी पढ़ेंः मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ियों से बनवाएं ये 5 शानदार सूट डिज़ाइन्स, ट्रेडिशनल स्टाइल को दें मॉडर्न ट्विस्ट

फ्रंट स्लिट कुर्ता सेट
इस साल फ्रंट स्लिट कुर्ते और शरारा का कॉम्बिनेशन बड़े फैशन लवर्स की पहली पसंद बने हैं. ये लुक ट्रेडिशनल होते हुए भी ग्लैमर से भरे होते हैं. अगर आपको पार्टीज़ में स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना है, तो इन्हें ट्राई करें.

मलमल कॉटन सूट
गर्मियों और ऑफिस वियर के लिए मलमल कॉटन के स्ट्रेट सूट्स एकदम ट्रेंडी और कंफर्टेबल हैं. हल्के कलर, एंब्रॉयडरी डिटेलिंग और मिनिमल लुक इन कुर्ता सेट को एलीगेंट बनाते हैं.

एथनिक सूट सेट
साल 2025 में एथनिक सूट्स का ट्रेंड भी खूब छाया हुआ है. सिंपल सलवार कुर्ता जहां कैजुअल वियर के लिए परफेक्ट है तो वहीं, हैवी पार्टी वियर सूट पार्टी स्टाइलिंग के लिए बेस्ट हैं. इस तरह के लुक फ्यूजन क्रिएट करते हैं.
यह भी पढ़ेंःट्रेडिशनल लुक में जोड़ें थोड़ा सा ग्लैमर, पहने ये 6 खूबसूरत झुमके जो हर बार देंगे रॉयल टच
