Trendy Multicoloured Saree: मल्टीकलर साड़ियां अब सिर्फ रंगों का खेल नहीं रहीं, ये अब फैशन स्टेटमेंट बन चुकी हैं. अगर आप भी अपने एथनिक वार्डरोब को नया ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो इन रंग बिरंगी साड़ियों पर नज़र डालें.
10 July, 2025
Trendy Multicoloured Saree: बॉलीवुड की फैशन क्वीन इन दिनों साड़ियों पर पूरा फोकस कर रही हैं. खासतौर से मल्टीकलर ट्रेंड ने खूब धूम मचा रखी है. ये कलरफुल साड़ियां ना सिर्फ खूबसूर होती हैं, बल्कि हर मौके और मूड के हिसाब से परफेक्ट भी दिखती हैं. चाहे रेड कारपेट हो, प्रमोशन इवेंट या फिर फेस्टिव पार्टी, ये मल्टीकलर साड़ियां हर जगह अपना जलवा बिखेर रही हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इन रंग बिरंगी साड़ियों को अलग अलग अंदाज़ और स्टाइल से कैरी किया है. ऐसे में आप भी इन्हें अपने वॉर्डरोब में जगह दें. यहां देखें मल्टीकलर साड़ियों के 6 सबसे ट्रेंडी ऑप्शन.

टाई डाई मल्टीकलर साड़ी
टाई डाई प्रिंट वाली ये साड़ियां यंग लड़कियों को फन लुक क्रिएट करने में मदद करती हैं. आलिया भट्ट ने इस साड़ी को सिंपल ब्लाउज़ और मिनिमल मेकअप के साथ बड़ी खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया है.

डिजिटल प्रिंट मल्टीकलर साड़ी
इन साड़ियों में कलरफुल डिज़ाइन डिजिटल टेक्स्चर से उभारे जाते हैं. ये प्रिंट इन साड़ियों को मॉडर्न और आर्टिस्टिक लुक देते हैं. ऑफिस पार्टी या डे टाइम फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ियां एक बेहतरीन ऑप्शन हैं.

सिल्क बेस्ड मल्टीकलर साड़ी
क्लासिक सिल्क एक साथ कई कलर कम ही देखने को मिलते हैं. हालाकि, जब रंगों का खेल होता है, तो रॉयल स्टाइल स्टेटमेंट बनता है. काजोल और विद्या बालन जैसी बी टाउन हसीनाएं इस तरह की साड़ी को ट्रेडिशनल जूलरी के साथ कैरी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी के साथ खूब चलेगा रेज़िन चूड़ियों का जादू, ट्रेडिशनल लुक को दें मॉडर्न ट्विस्ट; देखें ये बैंगल सेट

मल्टी स्ट्राइप्स साड़ी
रंग बिरंगी धारियों वाली ये साड़ियां बहुत स्टाइलिश लगती हैं. स्लिम लुक के लिए ये साड़ियां परफेक्ट मानी जाती हैं. इन्हें आप बेल्ट के साथ स्टाइल करे फ्यूजन क्रिएट कर सकती हैं.

मल्टीकलर सीक्विन साड़ी
शिमर और सीक्वेस के साथ मल्टीकलर का कॉम्बिनेशन रेट्रो पार्टी वाइब देता है. नोरा फतेही और जाह्नवी कपूर ने इस ट्रेंड को हिट बना दिया है. आप भी अगले वेडिंग फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

ब्लॉक प्रिंटेड मल्टीकलर कॉटन साड़ी
अगर आपको कम्फर्ट और ट्रेंड दोनों चाहिए तो ये कॉटन साड़ियां बेस्ट हैं. कॉलेज से लेकर ब्रंच डेट तक, ये साड़ियां हर जगह फिट बैठती हैं. आप स्टाइलिंग के लिए इन तस्वीरों से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः दोबारा नहीं होती मोहब्बत, बॉलीवुड ने भी बताया कई बार; इन 5 फिल्मों में दिखीं खूबसूरत प्रेम कहानियां
