Popular Indian Film Of 2025 : IMDB ने साल 2025 की सबसे पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है.
Popular Indian Film Of 2025 : साल 2025 का अभी तक आधा महीना ही खत्म हुआ है. ऐसे में कई फिल्में आई हैं जिन्होंने फैन्स के दिलों में और बॉक्स ऑफिर पर धूल उड़ा दी है. वहीं, IMDB ने भी इस साल की सबसे पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसे अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आप इसे देख सकते हैं. ये वो फिल्में हैं जो रेटिंग और रुचि के आधार पर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाली फिल्में हैं.
IMDb ने लिखा नोट
इस कड़ी में IMDb ने जिन फिल्मों का चयन किया है वह इन मानदंडों के आधार पर हैं. नोट में उन्होंने लिखा कि 1 जनवरी, 2025 और 1 जुलाई, 2025 के बीच भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों में से जिनकी रेटिंग 6 या उससे ज्यादा है और जिन्हें कम से कम 10,000 वोट मिले हैं, वो लोगों के बीच सबसे फेमस रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राजनीति छोड़ एक्टिंग में एक बार फिर लक आजमा रही हैं स्मृति ईरानी, 25 साल बाद वापसी; इस दिन होगा शो रिलीज
ये हैं साल 2025 की सबसे लोकप्रिय फिल्में
सलमान खान की फिल्म सिकंदर, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 के साथ धमाकेदार वापसी हुई है, लेकिन ये फिल्में IMDb की 2025 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. बता दें कि इस लिस्ट में लक्ष्मण उतेकर की शानदार फिल्म छावा का नाम शामिल है. इस फिल्म ने 130 करोड़ रुपये के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 809 करोड़ रुपये की कमाई की और सिनेमाघरों में 500 प्रतिशत से ज्यादा की कमाई की है. मराठा छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक छावा में अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है.
लक्ष्मण उतेकर ने दिया बयान
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें गर्व है कि ‘छावा’ ने IMDb की 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इसकी सबसे बेहतरीन बात ये है कि ये फिल्म सीधे प्रशंसकों से मिली है. यह हमारी पूरी कास्ट और क्रू को ऐसी और कहानियां बनाने के लिए प्रेरित करता है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आती है.
ये फिल्में भी हैं शामिल
छावा के अलावा कई फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें तमिल की हिट मूवी ड्रैगन का नाम है. प्रदीप रंगनाथन और गोपिका रमेश की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है. शाहिद कपूर की देवा ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. लिस्ट में रेड 2 चौथे नंबर पर, द डिप्लोमैट छठे, सितारे ज़मीन पर आठवें, और केसरी चैप्टर 2 नौवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: आखिर कौन है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार जिनके आगे खान्स भी हैं पीछे, संपत्ति जान हो जाएंगे हैरान
