Rahul Gandhi News : गुजरात में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कई नेता मौजूद थे जिनसे 2027 की भी तैयारियों को लेकर चर्चा की.
Rahul Gandhi News : गुजरात में कांग्रेस ने साल 2017 में शानदार प्रदर्शन किया था और सत्ता की दहलीज के काफी करीब पहुंच गई थी. लेकिन साल 2022 के गुजरात विधानसभा में चुनाव में का प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा था और उस वक्त कहा गया था कि कांग्रेस आलाकमान को गंभीरता के साथ मंथन करना चाहिए. इसी बीच सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार, लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात कांग्रेस के पार्टी नेताओं से मुलाकात की और साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में के लिए राज्य इकाई को मजबूत करने के लिए चर्चा की.
अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद हुई मीटिंग
राहुल गांधी ने यह बैठक शक्तिसिंह गोहिल द्वारा उपचुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद हुई है. मीटिंग 10 जनपथ में आयोजित की गई थी और यहां पर गोहिल समेत कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता अमित चावड़ा, जिग्नेश मेवाणी, भरतसिंह सोलंकी और अमी याज्ञनिक मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा मीटिंग में कांग्रेस महासचिव और राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक और कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित रहे. आपको बताते चलें कि शक्तिसिंह गोहिल ने 23 जून को गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने कडी और विसावदर में पार्टी की हार की भी जिम्मेदारी ली थी.
उपचुनाव में BJP-AAP ने एक-एक सीट जीती
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता के गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीती है, जबकि कडी की सीट पर BJP ने कब्जा जमाने का काम किया है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाला क्षेत्र में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. वह एक सीट पर तो तीसरे स्थान पर आई है और ऐसे में देखा जा रहा है कि AAP ने धीरे-धीरे पैरा फैलाना शुरू कर दिया है. बता दें कि गोहिल को आम चुनाव 2024 से पहले नियुक्त किया गया था और अप्रैल के महीने में राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के गुजरात इकाई की समन्वय समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की थी. इस कमेटी मीटिंग में संगठन के भीतर नेताओं की पदोन्नति और चुनावी टिकट वितरण मानदंडो की रूपरेखा तैयार की गई थी. इसके अलावा लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता ने उन पार्टी के नेताओं के प्रदर्शन की भी समीक्षा की थी जिन्हें 2027 में BJP को कई सीटों पर हराने का जिम्मा सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में ताड़ी पीने से 4 की मौत, 44 बीमार, जांच के आदेश, तेलंगाना मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
