IND vs ENG Test Series Highlights : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की तीसरे मुकाबले के पहले दिन भारतीय गेंदबाज अपना दम नहीं दिखा सकें. इस दौरान 4 विकेट के साथ इंग्लैंड ने 251 रन बना लिए.
IND vs ENG Test Series Highlights : दुनियाभर की निगाहें इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज पर है. वहीं, इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दिन ही भारतीय गेंदबाज अपना दम नहीं दिखा सकें. इनमें जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. इस दौरान इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रनों की पारी खेली. ऐसे में रूट अपने शतक से केवल एक रन ही दूर हैं, वहीं बेन स्टोक्स भी नाबाद लौटे.
पिच से नहीं हुआ कोई फायदा
बता दें कि मुकाबले के एक दिन पहले पिच पर जितनी घास थी वह मैच वाले दिन नहीं दिखी. उसे छीलकर पाटा बना दिया गया था. ऐसे में लगातार तीसरी बार टॉस जीतते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पिच की ढलान को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पवेलियन छोर पर खड़ा किया. वहीं, सीरीज में पहली बार अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज आकाशीदप को नर्सरी छोर से गेंदबाजी कराई गई. हालांकि, दोनों ही नई गेंद का फायदा नहीं उठा सके.
धीमी गति से खेला गए मैच
अपने पिछले दो मैचों में बैजबॉल के प्रदर्शन कराने वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच में धीमी गति से खेल की शुरुआत की. टी टाइम के तुरंत बाद पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने पोप का विकेट ले लिया. जसप्रीत बुमराह ने इसके कुछ ही देर बाद हैरी ब्रुक का विकेट लेते हुए उन्हें बताया कि अच्छी गेंद किसे कहते हैं. हालांकि, उसके बाद रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने अच्छी बल्लेबाजी की.
यह भी पढे़ें: फॉर्म में हैं शुभमन गिल, तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन से सुनील गावस्कर तक हो जाएंगे पीछे
शतक से चुकें रूट
बता दें कि इस दौरान रूट बड़ा शाट लगाकर अपना 37वां शतक लगा सकते थे लेकिन इंग्लैंड की टीम ने इस बात की कसम खा ली है कि बैजबाल नहीं खेलेगी. यहीं वजह थी कि रूट 99 रनों पर नाबाद वापस लौट गए. लीड्स में पहले मैच की दूसरी पारी में 4.54 रन रेट से 373 रन बनाकर जीत हासिल करने वाली इंग्लिश टीम ने यहां पर 83 ओवर में 3.02 के रन रेट से रन बनाए. हालांकि, यह पिच बल्लेबाजों के लिए ये पिच कुछ खास नहीं है, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने ये दिखा दिया है कि अनुशासन और धैर्य के के सहारे पिच को अपने तरह कर सकते हैं. वहीं, दूसरी पारी में भारत ने नई गेंद के साथ एक सफल शुरुआती स्पैल की उम्मीद करेगा.
ऋषभ को लगी चोट
वहीं, 34वें ओवर की पहली गेंद बुमराह ने पोप को फेंकी जो लेग साइड के बाहर जाते हुए पंत के ग्लव्स पर जा लगी है. गेंद पंत से छूटी. इसी समय पंत की बाएं हाथ की अंगुली में चोट लग गई है. उन्होंने स्प्रे किया और दर्द की दवा भी लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं मिला. अगले ओवर में पंत की जगह ध्रुव जुरैल को मैदान पर उतारा गया.
यह भी पढे़ें: वो प्लेयर जो अपने खेल के जरिए उतर गए फैन्स के दिलों में, देश-विदेश के करोड़ों लोग करते हैं प्यार
