Benefits of ELI Scheme: ELI स्कीम पहली बार नौकरी करने वालों के लिए एक बड़ा मौका है, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी बल्कि भविष्य के लिए एक सुरक्षित शुरुआत भी होगी.
Benefits of ELI Scheme: देश के युवाओं के लिए नौकरी की शुरुआत अब और भी फायदेमंद होने वाली है. भारत सरकार 1 अगस्त 2025 से एक नई और प्रभावशाली योजना एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम शुरू करने जा रही है, जिसके तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को ₹15,000 तक की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य केवल रोजगार बढ़ाना नहीं, बल्कि युवाओं को लंबे समय तक प्रोफेशनल रूप से जोड़ना और देश में स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करना है. साथ ही, EPFO रजिस्टर्ड कंपनियों को भी नए कर्मचारियों के लिए आकर्षक इंसेंटिव दिए जाएंगे, जिससे उद्योग और रोजगार दोनों को मजबूती मिलेगी.
किन युवाओं को मिलेगा लाभ?
- जो युवा 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच पहली बार किसी EPFO रजिस्टर्ड कंपनी में नौकरी जॉइन करेंगे.
- जिनकी मासिक सैलरी ₹1 लाख तक होगी.
- पहली नौकरी वही मानी जाएगी, जब उनका पहला PF अकाउंट खुलेगा.
- यदि पहले PF नहीं कट रहा था और अब PF कटना शुरू हुआ है, तो आप इस स्कीम के पात्र होंगे.
कैसे और कब मिलेगा ₹15,000?
बता दें, युवाओं को ₹15,000 की इंसेंटिव राशि दो किस्तों में मिलेगी. जिसमें पहली किस्त नौकरी के 6 महीने पूरे होने पर, वहीं दूसरी किस्त 12 महीने बाद, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने पर दी जाएगी. ये पैसा सीधे बैंक अकाउंट में आएगा. इसके लिए किसी प्रकार की अलग से आवेदन प्रक्रिया नहीं होगी.
कंपनियों को क्या मिलेगा फायदा?
इस से कंपनियों को भी बहुत फायदा होगा. EPFO रजिस्टर्ड कंपनियों को प्रति नए कर्मचारी ₹3,000 प्रति माह दिए जाएंगे. कंपनियों को भी नए कर्मचारियों को रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे देश में रोजगार की गुणवत्ता और संख्या दोनों में सुधार की उम्मीद है. इसके लिए बस कुछ शर्तें है:
• 50 से कम कर्मचारी वाली कंपनी को कम से कम 2 नए कर्मचारी रखने होंगे.
• 50 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनी को 5 नए कर्मचारी रखने होंगे.
• इन कर्मचारियों को न्यूनतम 6 महीने तक नौकरी में बनाए रखना होगा.
सरकार ने कितना बजट रखा है?
इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने ₹99,446 करोड़ का बजट तय किया है. इससे देश में रोजगार बढ़ेगा और कंपनियों को कुशल व स्थायी वर्कफोर्स बनाने में मदद मिलेगी.
क्या जरूरी है?
योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी का PF खाता खुला होना चाहिए. इसके साथ कंपनी को EPFO में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. सैलरी की बात करें तो आपकी ₹1 लाख तक होनी चाहिए, तभी आप और आपकी कंपनी दोनों इस योजना के पात्र होंगे.
यह भी पढ़ें: Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ और चीन की सोने की ललक, क्या फिर एक लाख रूपय पार जाएगा गोल्ड?
