Share Market Latest Update : अमेरिका के टैरिफ वॉर का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहे है. बीते कुछ दिनों से लगातार निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
Share Market Latest Update : अमेरिका सरकार की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाई गई टैरिफ का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. इस हफ्ते के आखिरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. शुरुआती कारोबार में BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग स्थिर ट्रेड कर रहे हैं लेकिन TCS, टेक महिंद्रा, HCL टेक, हिंडाल्को और ट्रेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. वहीं, सेंसेक्स 288.27 अंक फिसलकर 82,902.01 के स्तर पर कारोबार करते दिख रहे हैं. वहीं, निफ्टी भी 73.90 अंक लुढ़ककर 25,281.35 पर दिखा. इस कड़ी में निवेशकों को लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उनकी नजर TCS, टाटा एलेक्सी, आनंद राठी वेल्थ, IREDA, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ग्लेनमार्क फार्मा, एजिस लॉजिस्टिक्स और मेटा इन्फोटेक जैसे स्टॉक्स पर है.
कौन से शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
शुरुआती कारोबार में TCS, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, ट्रेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है. हालांकि, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI लाइफ इंश्योरेंस, SBI और ICICI बैंक के शेयर में सबसे ऊंचे उठे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ठीक-ठाक कारोबार करते दिख रहे हैं.
ग्लोबल बाजार में ऐसे हैं हालात
वहीं, एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग उछाल के साथ कारोबार करता दिख रहा है. वहीं, अमेरिकी बाजार में गुरुवार को सकारात्मक स्तर पर बंद हुए.
यह भी पढे़ें: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में फिर मचा हड़कंप, 158 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी में भी 25,500 की गिरावट
