पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया को ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को टीम में आगे भी खिलाना चाहिए. नीतीश रेड्डी ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन दो विकेट झटके.
Anil Kumble on Nitish Reddy: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ की है. जियोस्टार के ‘मैच सेंटर लाइव’ पर अनिल कुंबले ने कहा कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को राष्ट्रीय टेस्ट टीम में नियमित रूप से शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने खुद को अनुशासन और प्रतिभा का बेहतरीन मिश्रण साबित किया है. बता दें कि इंग्लैंड के मौजूदा दौरे में अपना दूसरा मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी गुरुवार को तीसरे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे.
अनिल कुंबले ने क्या कहा?
अनिल कुंबले ने कहा, “मैं नीतीश कुमार रेड्डी की बेहतरीन गेंदबाजी देखकर हैरान था. उन्होंने लगातार सही जगह पर गेंद डाली. लेग साइड में डाली गई शॉर्ट गेंद एक वरदान थी, लेकिन इसके अलावा, वह अनुशासित थे. मुझे लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया – बल्ले से शतक जड़ा और ज्यादा विकेट न लेने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की. उनके जैसे गेंदबाज से आपको साझेदारियां तोड़ने और तेज गेंदबाजों को राहत देते हुए नियंत्रण बनाए रखने की जरूरत होती है. उन्होंने एक स्पेल में लगभग 14 ओवर फेंके – यह उनकी फिटनेस और नियंत्रण को दर्शाता है. वह युवा हैं, एक शतक जड़ने वाले एक काबिल बल्लेबाज हैं, और एक तेज फील्डर भी हैं. भारत को उनके साथ बने रहना चाहिए और बदलाव करने के प्रलोभन से बचना चाहिए.” कुंबले ने कहा कि लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्पष्ट रूप से कठिन थी क्योंकि इंग्लैंड को अपनी आक्रामक शैली को छोड़कर संयमित रणनीति अपनानी पड़ी, जिससे पहले दिन 251/4 रन बन गए
बल्लेबाजों पर कही ये बात
अनिल कुंबले ने कहा, “शुरुआत से ही यह स्पष्ट था कि बल्लेबाजों के लिए यह एक कठिन काम होने वाला है.” कुंबले ने कहा, “सलामी बल्लेबाजों को नई गेंद पर रन बनाने में दिक्कत हुई और यह ऐसी पिच थी जहां आपको रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मुझे लगता है कि इंडियन बॉलर्स ने लगातार अच्छी बॉलिंग की और यही वजह है कि भारत, इंग्लैंड को 251 रनों पर रोक सका. इंग्लैंड सिर्फ चार विकेट खोकर भी काफी संतुष्ट होगा. टीम इंडिया शायद आज अपनी स्ट्रैटेजी पर विचार करेगा और सोचेगा कि एक या दो विकेट और लेने से मैच पूरी तरह से उनके पक्ष में हो सकता था. फिलहाल, मुकाबला बराबरी का है.” पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने भी घरेलू टीम की रणनीति में बदलाव पर ध्यान दिया. भारत और इंग्लैंड के नजरिए ये ये मैच काफी अहम है. दोनों ही टीमें अभी 1-1 से बराबरी पर हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : पहले ही दिन भारतीय गेंदबाज फेल, इंग्लैंड ने बनाया शानदार स्कोर; ऋषभ को लगी चोट
