कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव धांधली के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग को घेरा है. ओडिशा के अपने संबोधन में राहुल ने बड़ा वार किया.
Rahul Gandhi Slams BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए चुनाव धांधली का जिक्र किया है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में संविधान बचाओ समावेश कार्यक्रम के संबोधन में राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा है. राहुल के संबोधन को कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. राहुल गांधी ने कहा, “BJP लगातार संविधान पर आक्रमण कर रही है. जिस तरह से महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया, उसी तरह से बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है. चुनाव चोरी करने के लिए चुनाव आयोग ने नई साजिश शुरू की है. चुनाव आयोग BJP का काम कर रहा है, अपना काम नहीं कर रहा है.महाराष्ट्र के लोक सभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर आ गए, लेकिन अभी तक किसी को नहीं मालूम यह वोटर कौन थे और कहां से आए. हमने चुनाव आयोग से कई बार कहा कि- हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडियो दीजिए, लेकिन चुनाव आयोग नहीं दे रहा. ये लोग बिहार का चुनाव भी चोरी करना चाहते हैं, पर हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.”
बेरोजगारी का किया जिक्र
राहुल गांधी ने कहा, “मैं आपसे पूछना चाहता हूं- आपकी सरकार ने ओडिशा के युवाओं को कितना रोजगार दिया है? ये जो बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज आती हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां आती हैं, वो आपकी जमीन ले जाती हैं, आपका धन, आपकी प्राकृतिक दौलत ले जाती हैं. लेकिन ये आपके कितने लोगों को रोजगार देती हैं? ये पहले आपके छोटे बिजनेस, छोटी कंपनियों और स्मॉल-मीडियम बिजनेस को खत्म करती हैं और फिर आपकी जमीन, आपका धन, आपका जंगल, आपका जल उठाकर ले जाती हैं.” राहुल गांधी ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी तारीफ करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता- जिनके DNA में कांग्रेस है. आप हमारे बब्बर शेर हैं, जो ओडिशा की जनता की रक्षा करते हैं. ओडिशा की BJP सरकार का सिर्फ एक काम है, ओडिशा का धन गरीब जनता से चोरी करना. पहले BJD की सरकार यह करती आई, अब BJP की सरकार यही काम कर रही है. एक तरफ ओडिशा की गरीब जनता, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, कमजोर लोग, किसान, मजदूर हैं. वहीं, दूसरी तरफ पांच-छह अरबपति और BJP की सरकार है. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ओडिशा की जनता के साथ मिलकर, इस लड़ाई को जीत सकता है, और कोई नहीं.”
ओडिशा के BJP मॉडल पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, “ओडिशा BJP का मॉडल है. ये लोग 5-6 बड़ी कंपनियों को आपका पूरा का पूरा धन दे रहे हैं. मैं अभी किसानों और महिलाओं के डेलिगेशन से मिला, उनकी आवाज सुनी, उनका दुख-दर्द सुना. जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के हैं और आदिवासियों के ही रहेंगे. यहां पर आदिवासियों को बिना पूछे, जमीन से हटा दिया जाता है, PESA कानून लागू नहीं किया जाता है. आदिवासियों को पट्टा नहीं दिया जाता है। यह जमीन उनकी है, जल उनका है, जंगल उनका है. कांग्रेस पार्टी PESA कानून लाई थी, ट्राइबल बिल लाई. इन कानूनों को हम लागू करके दिखाएंगे, आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दिलवाएंगे.”
ये भी पढ़ें- PM मोदी की कैसी घर वापसी? RSS चीफ मोहन भागवत की टिप्पणी पर कांग्रेस ने साधा निशाना
