Home Top News IIM कलकत्ता में महिला से हुए दुष्कर्म पर भड़की कांग्रेस और माकपा, TMC को लगाई फटकार

IIM कलकत्ता में महिला से हुए दुष्कर्म पर भड़की कांग्रेस और माकपा, TMC को लगाई फटकार

by Vikas Kumar
0 comment
IIM Calcutta

आईआईएम कलकत्ता के छात्रावास में महिला के साथ हुए दुष्कर्म पर कांग्रेस और माकपा ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

Woman raped in IIM Calcutta: आईआईएम कलकत्ता के छात्रावास में महिला के साथ बलात्कार पर विपक्षी कांग्रेस और माकपा ने केंद्रीय संस्थान में सुरक्षा की कमी की निंदा की है. शनिवार को कांग्रेस और माकपा ने कहा कि ईआईएम (कलकत्ता) प्रेमेसिस में एक महिला के साथ कथित बलात्कार पश्चिम बंगाल में “बिगड़ती” कानून-व्यवस्था की स्थिति और एक केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान में “सुरक्षा में कमी” को दर्शाता है, जहां अपराधी महिलाओं पर अत्याचार करने से नहीं डरते. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक महिला, जो मनोवैज्ञानिक बताई जा रही है, के साथ शुक्रवार को एक छात्र ने कथित तौर पर बलात्कार किया, जब वह छात्र से मिलने और परामर्श सत्र में भाग लेने के लिए प्रमुख बिजनेस स्कूल के छात्रावास में गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस के लगभग 100 सदस्यों ने डायरेक्टर से मुलाकात की मांग करते हुए आईआईएम (कलकत्ता) प्रेमेसिस के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा, “सुरक्षा गार्ड हमें परिसर में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. लेकिन अगर एक प्रमुख संस्थान के पुरुष छात्रावास में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के आरोप सच हैं, तो महिलाओं के लिए यह सुरक्षा कहां थी? साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ उसके ही कॉलेज के सीनियर्स और पूर्व छात्रों द्वारा सामूहिक बलात्कार के बाद, अब एक केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा एक और आरोप सामने आया है. यह हमारे लिए शर्म की बात है.” उन्होंने कहा कि आईआईएम (कोलकाता) एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, और अगर इस घटना की पुष्टि होती है, तो केंद्र की भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती.

माकपा नेताओं ने क्या कहा?

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर ये आरोप सच पाए जाते हैं, तो ये भयावह हैं और एक ओर तृणमूल कांग्रेस के शासन में “बढ़ती अराजकता” और दूसरी ओर एक प्रमुख केंद्रीय संस्थान के परिसर में सुरक्षा में स्पष्ट “खामियां और कमियां” दर्शाते हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि आईआईएम (कोलकाता) परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और वह कथित घटना के बारे में निदेशक से बात करेंगे.मजूमदार ने कहा कि राज्य पुलिस को कथित घटना की निष्पक्ष और उचित जांच करनी चाहिए. राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि किसी भी पार्टी को इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए क्योंकि इस समय वास्तव में क्या हुआ, इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी और पुलिस को अपना काम (जांच) करने दिया जाना चाहिए. महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को तृणमूल कांग्रेस से जोड़ने के कुछ प्रयासों पर नाराजगी जताते हुए, तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, “उनकी पार्टी को हर शिकायत, हर कथित अपराध से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- दिल्ली के वेलकम इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत, 6 लोगों की मौत और 8 अन्य लोग घायल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?