Home Top News ट्रंप ने की यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा, फिर धड़ाम होगा बाजार?

ट्रंप ने की यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा, फिर धड़ाम होगा बाजार?

by Vikas Kumar
0 comment
Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फिर से टैरिफ बम फोड़ा है. ट्रंप ने यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा की है जो एक अगस्त से प्रभावी होगा.

Donald Trump announces tariffs on EU and Mexico: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. शनिवार को जो टैरिफ की घोषणा की गई है वो एक अगस्त से प्रभावी होगी. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए पत्रों में अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की.

ट्रंप ने लेटर में क्या लिखा?

मेक्सिको के नेता को लिखे अपने पत्र में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि मेक्सिको अमेरिका में अवैध प्रवासियों और फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने में मददगार रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि देश ने उत्तरी अमेरिका को “नार्को-तस्करी के मैदान” में बदलने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं. ट्रंप ने यूरोपीय संघ को लिखे अपने पत्र में कहा कि अमेरिका का व्यापार घाटा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. ट्रंप ने यूरोपीय संघ को लिखे पत्र में लिखा, “हमने यूरोपीय संघ के साथ अपने व्यापारिक संबंधों पर वर्षों तक चर्चा की है, और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें आपके टैरिफ, गैर-टैरिफ नीतियों और व्यापार बाधाओं से उत्पन्न इन दीर्घकालिक, बड़े और लगातार व्यापार घाटे से दूर हटना होगा. दुर्भाग्य से, हमारे संबंध पारस्परिक संबंधों से कोसों दूर रहे हैं.”

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर क्या कहा?

डॉनल्ड ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका की अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया. साथ ही ये भी बता दिया कि क्यों वो टैरिफ लगा रहे हैं. बता दें कि ट्रंप अपने सहयोगियों और शत्रुओं, दोनों के साथ नए टैरिफ की घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं, जो उनके 2024 के अभियान का आधार है. उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की नींव रखेगा, जिसके बारे में उनका दावा है कि दशकों से अन्य देशों ने इसे लूटा है. रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ, ट्रंप विश्व व्यापार को नियंत्रित करने वाले नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दशकों से, संयुक्त राज्य अमेरिका और अधिकांश अन्य देश उरुग्वे दौर के रूप में जानी जाने वाली जटिल वार्ताओं की एक श्रृंखला के माध्यम से निर्धारित टैरिफ दरों का पालन करते रहे हैं. देश अपने टैरिफ खुद तय कर सकते थे – लेकिन “सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र” के दृष्टिकोण के तहत, वे एक देश से दूसरे देश से ज़्यादा टैरिफ नहीं वसूल सकते थे. शनिवार के पत्रों के साथ, डॉनल्ड ट्रंप ने अब 24 देशों और 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ पर टैरिफ की शर्तें जारी कर दी हैं.

ये भी पढ़ें- Terriost Attack On Pak: आतंक पालने वाले पाक में हुआ था इतिहास का सबसे बड़ा कत्लेआम; जानें पूरी कहानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?