Home Top News Bihar: तेजस्वी ने फिर उठाया चुनाव धांधली का मुद्दा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर EC को घेरा, लगाए आरोप

Bihar: तेजस्वी ने फिर उठाया चुनाव धांधली का मुद्दा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर EC को घेरा, लगाए आरोप

by Vikas Kumar
0 comment
Tejashwi Yadav

RJD नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर भी राज्य सरकार को घेरा.

Bihar Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां राजनीतिक दल विपक्षियों पर निशाना साध रहे हैं वहीं अब चुनाव आयोग भी सुर्खियों में है. बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने जानकारी दी थी कि बिहार के करीब-करीब सभी वोटर्स से कॉन्टैक्ट किया जा चुका है. बताया गया कि राज्य के 80.11 प्रतिशत वोटर्स पहले ही अपना सेंसस फॉर्म सब्मिट कर चुके हैं. इसी मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

क्या बोले तेजस्वी यादव?

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल 80% फॉर्म जमा होने की जानकारी दी गई. आयोग ने ये नहीं बताया कि कितने प्रपत्र सत्यापित, स्वच्छ और वैध तरीके से भरे गए हैं? जमीन से लगातार हमें सूचना मिल रही है कि बिना मतदाता के जानकारी और बिना सहमति के BLO द्वारा फर्जी अंगूठा या हस्ताक्षर लगाकर प्रपत्र को अपलोड किया जा रहा है. आंकड़े मात्र अपलोडिंग का दर्शा रहे हैं जबकि आयोग ने प्रमाणिकता, सहमति और वैद्यता की कोई गारंटी नहीं दी है. आयोग का 80% का दावा जमीनी हकीकत से पूरी तरीके से विपरीत है”

एक्स पोस्ट में साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके भी राज्य सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में बिहार में क्राइम का मुद्दा उठाया. तेजस्वी यादव ने लिखा, “और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?” एक अन्य एक्स पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा, “इतने मर्डर हो रहे है कि कोई गिन भी नहीं सकता. बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता. सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या. पटना में दुकानदार की हत्या. नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या. खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या.गया और नालंदा में दो-दो की हत्या. चारों तरफ़ सरकारी गुंडों की गोलियां ही गोलियां. अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियां. अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त.” माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव के वार पर बीजेपी और जेडीयू पलटवार कर सकती है. इससे पहले भी कई मौकों पर कई मुद्दों का जिक्र कर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IIM कलकत्ता में महिला से हुए दुष्कर्म पर भड़की कांग्रेस और माकपा, TMC को लगाई फटकार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?