IND vs ENG Test Series 2025: अब देखना ये होगा कि क्या ICC इस मामले पर कोई संज्ञान लेता है या अंपायरिंग पर ऐसे ही सवाल उठते रहेंगे.
IND vs ENG Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बाद सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना अंपायर पॉल राइफल का विवादित फैसला. अब इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अश्विन ने अंपायरिंग को लेकर न सिर्फ सवाल उठाए, बल्कि कहा कि जब भी वो राइफल से मिलेंगे, तो इस फैसले पर बात जरूर करेंगे.
अंपायरिंग पर भड़के अश्विन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉर्ड्स टेस्ट पर बात करते हुए कहा,“मैं उनसे (पॉल राइफल) एक बात जरूर करना चाहता हूं. मैं ये नहीं कह रहा कि हर बार भारत को सपोर्ट करो, लेकिन जब भारत गेंदबाज़ी करता है तो उन्हें हमेशा लगता है बल्लेबाज आउट नहीं है और जब भारत बल्लेबाजी करता है, तो वही गेंद आउट लगती है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर बार-बार टीम इंडिया के साथ ही ऐसा हो रहा है, तो ICC को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. अंपायरिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठना अब सामान्य हो गया है, और यह खेल की निष्पक्षता पर असर डालता है.”
रिव्यू में हुआ खुलासा, फिर भी मिला जीवनदान
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चौथे दिन का एक बड़ा मोड़ तब आया जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर जो रूट एलबीडब्ल्यू आउट लग रहे थे. भारत ने अपील की लेकिन अंपायर पॉल राइफल ने नॉट आउट दिया. भारत ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी, लेकिन ‘अंपायर्स कॉल’ के कारण जो रूट नॉट आउट ही करार दिए गए. यह फैसला सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडितों तक, सभी के बीच विवाद का विषय बना रहा.
“जब भी पॉल मैदान में होते हैं, भारत नहीं जीतता”

अश्विन ने एक दिलचस्प बात भी साझा की. उन्होंने बताया कि उनके पिताजी मैच उनके साथ देख रहे थे और उनका कहना था, “‘पॉल राइफल अगर अंपायरिंग कर रहे हैं, तो भारत नहीं जीतेगा.’ मेरे पापा ये हर बार कहते हैं और सच बताऊं तो अब यह एक पैटर्न सा लगने लगा है. जब भी वो अंपायर होते हैं, हमारे खिलाफ ही फैसले जाते हैं.”
अंपायरिंग को लेकर उठा बड़ा सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब पॉल राइफल की अंपायरिंग पर सवाल उठे हों. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में जिस तरह से फैसलों ने मैच का रुख मोड़ा, उससे भारतीय क्रिकेट फैंस में भारी गुस्सा है. अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी का बयान इस मामले को और ज़्यादा गंभीर बना रहा है.
अश्विन की ये प्रतिक्रिया सिर्फ एक हार की वजह से नहीं है, बल्कि लगातार एकतरफा फैसलों को लेकर है, जो भारत के खिलाफ जाते दिख रहे हैं. अब देखना ये होगा कि क्या ICC इस मामले पर कोई संज्ञान लेता है या अंपायरिंग पर ऐसे ही सवाल उठते रहेंगे. फैंस की भी यही मांग है- “डॉआरएस सिस्टम है, तो फिर ‘अंपायर्स कॉल’ क्यों?”
यह भी पढ़ें: Trump Warning: “50 दिन में यूक्रेन युद्ध खत्म करो, वरना…”- ट्रंप ने दी रूस को कड़ी चेतावनी
