Trendy Blouse Back Designs: आज आपके लिए इस सीज़न के 6 सबसे स्टाइलिश ब्लाउज़ बैक डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो हर साड़ी को नया ट्विस्ट.
16 July, 2025
Trendy Blouse Back Designs: ब्लाउज़ का डिज़ाइन सिर्फ फ्रंट से नहीं, बैक से भी आपके लुक को निखारता है. चाहे ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, इन ट्रेंडी बैक डिज़ाइन्स के साथ आप हर साड़ी लुक में कमाल लग सकती हैं. ऐसे में अगली बार ब्लाउज़ सिलवाते वक्त इन ट्रेंडी बैक डिजाइन ऑप्शन्स को ज़रूर ट्राई करें. यहां आपके लिए 6 लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइन मौजूद हैं.

डीप वी बैक डिज़ाइन
सिंपल और बोल्ड डीप वी कट बैक वाला ब्लाउज़ ट्रेडिशनल लुक में आपको मॉडर्न स्टाइल देता है. आप इस तरह के नेक डिजाइन को लेस या टसल से सजाकर और भी एलीगेंट लुक पा सकती हैं.

डोरी वाला बैक लुक
ट्रेडिशनल लेकिन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होने वाला ये बैक ब्लाउज डिज़ाइन बहुत ही शानदार लगता है. डोरी वाले ब्लाउज को आप बीड्स या शीशे के वर्क से और शानदार बना सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज पार्टी वियर साड़ियों पर खूब अच्छे लगते हैं.

कीहोल स्टाइल डिज़ाइन
कीहोल यानी बीच में एक गोल या ड्रॉप शेप कट वाला बैक ब्लाउज डिज़ाइन, एथनिक के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न साडी लुक के लिए भी शानदार ऑप्शन है. इस बार ब्लाउज सिलवाने से पहले, इस तरह के डिजाइन को ध्यान में जरूर रखें.
यह भी पढ़ेंः फेस्टिव सीज़न के लिए खरीद लें ये 5 स्टाइलिश चिकनकारी कुर्ता सेट्स, लखनऊ की नज़ाकत के साथ मिलेगी फैशन की चमक

शीयर नेट डिज़ाइन
अगर आप साड़ी को ग्लैमरस टच देना चाहती हैं, तो नेट फैब्रिक वाला बैक ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. इसमें स्टोन या सेक्विन वर्क ऐड करके आप स्टाइल को और बढ़ा सकती हैं.

क्रिस क्रॉस डिज़ाइन
यंग लड़कियों के बीच क्रिस क्रॉस बैक ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में है. क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स वाला स्टाइल, बैक को बोल्ड और स्टेटमेंट लुक देता है. इसे सिंपल साड़ियों के साथ पहनें और पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएं.

बटन लाइन बैक डिज़ाइन
क्लासिक और रेट्रो फील के लिए आप अपने ब्लाउज के बैक पर बटन लाइन डिज़ाइन बनवा सकती हैं. कमर की सीधी लाइन में लगे बटन आपके लुक को रॉयल और एलिगेंट टच देते हैं. कॉटन साड़ियों के साथ ये खूब अच्छे लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः सावन के हर दिन को बनाएं स्टाइलिश, ट्रेंड में हैं ये 6 ग्रीन नेल आर्ट डिज़ाइन्स; आप भी सजाएं अपने हाथ
