Gold Jadau Jewellery Designs: शादी हो या त्योहार, हल्की लेकिन रॉयल जड़ाऊ जूलरी आज की मॉडर्न लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी है. आप भी देखें लेटेस्ट डिज़ाइन.
16 July, 2025
Gold Jadau Jewellery Designs: लाइटवेट जड़ाऊ जूलरी आज की मॉर्डन और स्टाइलिश लड़कियों की पहली पसंद है. जड़ाऊ जूलरी में वो सब कुछ है जो एक परफेक्ट लुक के लिए चाहिए. रॉयल डिज़ाइन, मॉडर्न टच और क्लासी लुक के साथ ये जूलरी अपनी अलग पहचान बना चुकी है. ये जड़ाऊ जूलरी डिज़ाइन सिर्फ खास मौकों के लिए नहीं, बल्कि हल्के फुल्के फंक्शन में भी चार चांद लगा देती है. आप भी ये 6 खूबसूरत और ट्रेंडी लाइटवेट गोल्ड जड़ाऊ जूलरी डिज़ाइन देखें और अपने फेस्टिव लुक को रॉयल बनाएं.

मिनी चोकर सेट
हल्का लेकिन रॉयल लुक चाहने वालों के लिए इस तरह के मिनि जड़ाऊ चोकर हार बहुत ही बढ़िया हैं. छोटे मोतियों और कुंदन से बनी इस तरह की जूलरी ट्रडिशनल लहंगे या साड़ी के साथ शानदार लगती है.

फ्लोरल जड़ाऊ ईयररिंग्स
गोल्ड बेस पर कुंदन या कलरफुल स्टोन से बने ये फ्लोरल डिजाइन वाले झुमके स्टाइलिश और फेमिनिन लुक के लिए बेस्ट हैं. कम वजन की वजह है ये काफी कंफर्टेबल भी रहते हैं. आप इन्हें किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

स्लिम पोल्की मांगटीका
शादी या मेहंदी जैसे खास फंक्शनों में लाइटवेट लेकिन रॉयल मांगटीका एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है. पोल्की वर्क और मिनिमल डिटेलिंग इस तरह की जूलरी को काफी एलिगेंट बनाते हैं. फंक्शन में सबसे अलग दिखने के लिए आप भी इसे ट्राई करें.

जड़ाऊ ब्रेसलेट
गोल्डन बेस पर जड़ाऊ स्टाइल में बना ये यूनीक ब्रेसलेट काफी क्लासी टच देता है. इस ब्रेसलेट कम कड़े को आप भारी कंगन की जगह पहन सकती हैं. आप इसे पार्टी वियर साड़ी या फिर लहंगे के साथ कैरी करेंगी, तो और हसीन लगेंगी.

मल्टीस्टोन रिंग
लाइटवेट गोल्ड से बनी बड़े साइज़ की रिंग में पोल्की या कुंदन स्टोन जड़े हुए बहुत ही बढ़िया लगती है. इसे आप इंडियन और फ्यूजन, दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. इस तरह की रिंग हर लड़की को पसंद आएंगी.

डेलीवेयर जड़ाऊ पेंडेंट सेट
अब जड़ाऊ जूलरी सिर्फ शादियों के लिए ही नहीं है. छोटे और सिंपल पेंडेंट सेट अब कैजुअल या ऑफिस वियर के लिए भी ट्रेंड में हैं. इस तरह की जूलरी लाइटवेट होने के साथ साथ एलीगेंट भी लगती है.
यह भी पढ़ेंः ट्रेंड में हैं ये स्टाइलिश बैक ब्लाउज डिज़ाइन, आपकी हर साड़ी को बनाए देंगे रॉयल और एलिगेंट
