Home Latest News & Updates रियल एस्टेट एजेंट की हत्या में कर्नाटक के भाजपा विधायक फंसे, FIR दर्ज, लोहे की रॉड से हमले का आरोप

रियल एस्टेट एजेंट की हत्या में कर्नाटक के भाजपा विधायक फंसे, FIR दर्ज, लोहे की रॉड से हमले का आरोप

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
karnataka police

मां विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने आठ से नौ लोगों को अपने बेटे पर लोहे की छड़ों और छुरों से हमला करते देखा. जब उसके दोस्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया.

Bengaluru: रियल एस्टेट एजेंट की हत्या के आरोप में कर्नाटक के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज बुरे फंस गए हैं. एजेंट की मां ने विधायक पर मामला दर्ज कराया है. उधर, विधायक ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है और शिकायत दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई है. पुलिस के अनुसार, हमलावर एक कार में सवार होकर आए और मंगलवार रात शहर के भारती नगर में शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत के आधार पर बसवराज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने आठ से नौ लोगों को अपने बेटे पर लोहे की छड़ों और छुरों से “हमला” करते देखा. जब उसके दोस्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

मां ने लगाया हत्या का आरोप

मां विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा, “जब मैं चिल्लाई, तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. मां ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी और वाहन से घटनास्थल से भाग गए. अगर मैं उन्हें देखूं तो मैं उन्हें पहचान सकती हूं. डीसीपी डी देवराज और संयुक्त आयुक्त रमेश भनोट सहित शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पुष्टि की कि शिवप्रकाश का एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं और 2006 में एक उपद्रवी पत्र भी खोला गया था. पुलिस ने जगदीश, किरण, विमल और अनिल के साथ बसवराज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री को एफआईआर में आरोपी नंबर 5 के तौर पर दर्ज किया गया है. विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया कि 11 फरवरी को जगदीश और किरण ने किटकनूर स्थित शिवप्रकाश की संपत्ति पर कथित तौर पर अतिक्रमण किया और दो महिला सुरक्षा गार्डों को परिसर से बाहर निकाल दिया.

मुझे घटना की जानकारी नहींः विधायक

मां ने यह भी दावा किया कि आरोपी उनके बेटे को फोन पर धमका रहे थे. इस मामले में बसवराज ने कहा कि मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. शिकायत राजनीति से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण है. जब मुझे एक छोटी सी बात भी पता नहीं है कि वे किस जमीन के बारे में बात कर रहे हैं, इसे किसने लिया, उपद्रवी कौन है, या उपद्रवियों की सूची में कौन है? विधायक ने पुलिस पर बिना उचित विचार-विमर्श के उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री ने कहा, “मैं चार बार का विधायक हूं. मेरे इर्द-गिर्द कोई विवाद नहीं है. क्या मेरे द्वारा किसी को परेशान करने की कोई घटना हुई है?

विधायक ने कहा- शिकायत राजनीति से प्रेरित

विधायक ने कहा कि मुझे गहरा दुख है कि ऐसा कुछ अचानक हुआ है. उन्होंने कानूनी रूप से मामला लड़ने की कसम खाई और कहा कि वह अपना पक्ष रखने के लिए राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर से मिलेंगे. मैं सटीक विवरण प्राप्त करूंगा और फिर जवाब दूंगा. मुझे उस मामले की जानकारी नहीं है जिसकी रिपोर्ट की गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि बसवराज पहले ही बयान दे चुके हैं कि उनके खिलाफ शिकायत राजनीति से प्रेरित थी और उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. इस आरोप का जवाब देते हुए कि बसवराज के साथ मुख्य आरोपी की तस्वीरें हैं. उन्होंने कहा कि तस्वीरों का इस्तेमाल किसी को राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः आतंकियों की खैर नहीं! J&K में जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर हैदर ढेर, भाग मसूद अजहर भाग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?