Home राज्यChhattisgarh Chhattisgarh: पूर्व सीएम बघेल पर ED का शिकंजा, भिलाई स्थित आवास पर छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Chhattisgarh: पूर्व सीएम बघेल पर ED का शिकंजा, भिलाई स्थित आवास पर छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
ED raid

पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ कोयला खदान परियोजना के लिए हो रही पेड़ों की कटाई का विरोध किया था.

Raipur: प्रवर्तन निदेशालय (ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार को छापा मारा. बघेल ने कहा कि उनके खिलाफ ये कार्रवाई दुर्भावनापूर्वक की गई है. विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है. बघेल ने कहा कि उनकी पार्टी पेड़ों की कटाई का मुद्दा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने वाली थी. बघेल के कार्यालय ने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट में कहा कि ईडी आ गई. विधानसभा के मॉनसून सत्र का 18 जुलाई को अंतिम दिन है. बघेल ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में रायगढ़ जिले के तमनार तहसील का दौरा किया था और कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध किया था .ये खदान महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड को आवंटित है, जिसने एमडीओ (खदान विकासकर्ता सह संचालक) का ठेका अदाणी समूह को दिया गया है. उधर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बीच कहा कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है. वे ईडी का सहयोग करेंगे.

नए सबूत मिलने पर ईडी ने की कार्रवाई

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता बघेल के परिसरों में उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े शराब घोटाले के तहत नए सिरे से तलाशी ली. मामले में नए सबूत मिलने के बाद ईडी ने दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बघेल के घर पर, जिसे पिता-पुत्र दोनों साझा करते हैं, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापा मारा. अपने भिलाई आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए बघेल ने कहा कि अपने आका को खुश करने के लिए, मोदी और शाह ने मेरे घर ईडी को भेजा है. हम न डरेंगे और न ही झुकेंगे. भूपेश बघेल नहीं डरेंगे. हम सच्चाई की लड़ाई लड़ेंगे.

लोकतंत्र और न्यायपालिका में जताया भरोसा

उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार में चुनाव आयोग की मदद से मतदाताओं के नाम (मतदाता सूची से) हटाए जा रहे हैं. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और दूसरी तरफ वे विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई, डीआरआई का दुरुपयोग कर रहे हैं. बघेल ने कहा कि अब देश की जनता समझ गई है और अच्छी तरह से जागरूक है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी ने पहले मेरे घर पर छापा मारा था. अब वे फिर से आए हैं. इसका क्या मतलब है? हम पूरा सहयोग करेंगे, चाहे उन्हें भरोसा हो या न हो, हम लोकतंत्र और न्यायपालिका में विश्वास करते हैं.

ये भी पढ़ेंः J&K को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस का आंदोलन तेज, 21 जुलाई को ‘चलो दिल्ली’ अभियान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?