Shubman Gill Video Viral : शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का नाम एक-दूसरे के साथ फैंस अक्सर जोड़कर देखते रहते हैं. इसके अलावा जब भी गिल फिल्डिंग करने के लिए मैदान पर आते हैं तो लोग सारा-सारा के नारे लगाकर चिढ़ाते भी रहते हैं.
Shubman Gill Video Viral : भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों बटोरने के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. युवा खिलाड़ी की डेटिंग लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें होती रहती हैं और उनका नाम अक्सर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) से जोड़ा जाता है. हालांकि, इन दोनों ने कभी भी ऑफिशियल रूप से कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन इसके बाद कुछ न कुछ ऐसी घटना हो जाती है कि दोनों का नाम एक-दूसरे से जुड़ने लग जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब शुभमन गिल किसी एक अंजान लड़की से संवाद कर रहे हैं तो पीछे बैठी सारा उन्हें देख रही हैं.
युवराज सिंह के इवेंट में आए नजर
मामला यह है कि इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के फाउंडेशन के एक इवेंट में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर अपनी फैमिली के साथ नजर आए, लेकिन दोनों की एकसाथ कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी. हालांकि, दोनों को कुछ तस्वीरों में आसपास जरूर स्पॉट किया गया था लेकिन दोनों के बीच में किसी प्रकार का संवाद नहीं देखा गया. इसी बीच इस इवेंट का एक और वीडियो सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
लड़की से बात करते हुए नजर आए गिल
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल अपनी टेबल पर किसी लड़की से बात कर रहे हैं और उनके ठीक पीछे टेबल पर सारा तेंदुलकर भी बैठी हुई हैं. इस दौरान जब गिल उस लड़की के साथ संवाद कर रहे थे उस वक्त सारा दाईं तरफ मुड़कर भारतीय कप्तान को देखती हैं, इसके बाद चेहरा दूसरी तरफ मोड़ लेती हैं. बता दें कि सारा और गिल का नाम पिछले साल काफी चर्चाओं में रहा था. कई बार क्रिकेट फैंस गिल को चिढ़ाने के लिए स्टेडियम के अंदर सारा-सारा का नाम लेती हैं. हालांकि, अभी तक शुभमन गिल अपने आपको सिंगल ही बताते हुए आए हैं और उन्होंने अभी तक रिलेशन को लेकर खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को चौथे टेस्ट को लेकर Ajinkya Rahane ने दिया सुझाव, कहा- प्लेइंग 11 में बदलाव दिला सकती है बड़ी जीत
