Ind vs Eng Test Series : भारतीय टीम की दिल तोड़ने देने वाली हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने सलाह दी कि चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव करने की जरूरत है.
Ind vs Eng Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और अभी तक इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है. लॉर्ड्स में टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इसके साथ ही वह सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई. भारतीय टीम अगर चौथा मुकाबला हारती है तो सीरीज हाथों से निकल जाएगी, ऐसे में उसको अगले मुकाबले में पूरी ताकत लगानी होगी. इसी बीच भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बयान सामने आया है और उन्होंने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने का सुझाव दिया.
पहली पारी में नहीं खड़ा किया स्कोर
भारतीय टीम की दिल तोड़ने देने वाली हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने सलाह दी कि चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव करने की जरूरत है. रहाणे ने इस बात की तरफ भी ध्यान दिलाने की कोशिश की मेहमान टीम लॉर्ड्स की पहली पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी और अगर वह कुछ रनों की लीड दे देती तो यह मैच शायद मुट्ठी में होता. अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन खेल खेलना काफी मुश्किल होता है और रन बनाना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. साथ ही इंग्लैंड की तरफ से भी गेंदबाजी शानदार की गई. रहाणे ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम हो गई.
बेन स्टोक्स के बांधे तारीफों के पुल
साथ ही अजिंक्य रहाणे ने बेन स्टोक्स की तारीफ की, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत को रन आउट कर दिया और यह टेस्ट अहम मोड़ में से एक था. इसके अलावा उन्होंने स्टोक्स की खेल के प्रति जागरूकता को भी खूब सराहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि फील्डर के लिए आराम करना बहुत जरूरी होता है. जब आप देखते हैं कि लंच के दौरान दो या तीन गेंदों का समय बचा है तो आप रिलेक्स हो जाते हैं. लेकिन गेंद के प्रति उनका रवैया और जज्बे से लगता है कि इंग्लैंड में वापसी हुई.
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
याद दिला दें कि पंत के रन आउट होने के बाद मैच का पूरा रुख बदल गया. उन्होंने पहले शतकीय साझेदारी करके भारतीय टीम की मजबूती कायम की लेकिन जब आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ लौटे तो इंग्लैंड की मजबूती वहीं से कायम हो गई. बहरहाल लॉर्ड्स में हार के बाद भारतीय टीम चौथे मुकाबले में जीत के लिए बेकरार है. बता दें कि 23 जुलाई को मैनचेस्टर में चौथा मुकाबला खेला जाएगा और टीम इंडिया का लक्ष्य 2-2 से बराबर कर दी है.
यह भी पढ़ें- गौतम हुए ‘गंभीर’ और दिल खोलकर जडेजा पर लुटाया प्यार, ऑलराउंडर को मिला खास टैग
