Home Top News CM योगी ने की मेरठ में कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा, कहा- तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

CM योगी ने की मेरठ में कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा, कहा- तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

by Sachin Kumar
0 comment
CM Yogi showered flowers Kanwariyas Meerut

Kawad Yatra 2025 : कांवड़ यात्रा के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें कांवड़ियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देने का काम किया है. इसी बीच सीएम योगी ने कांवड़ियों से अपील की है कि वह इस यात्रा में जिम्मेदार बने और इसके भव्य बनाए.

Kawad Yatra 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मेरठ पहुंचे हैं और यहां पर उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा भी की. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुगम तरीके से निकले यही हमारी प्राथमिकता है. इसी बीच उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि किसी को भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाने वाले और तोड़फोड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कानून को हाथ में लेने का किसी को भी अधिकार नहीं है.

सीएम योगी के साथ कई नेता रहे मौजूद

मोदीपुरा की शोभित यूनिवर्सिटी से मुख्यमंत्री योगी हेलिकॉप्टर उतरा और उसके बाद वह दुल्हेड़ा चौकी के पास लगे स्टेज से कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा की. इस दौरान स्टेज पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपई, निवर्तमान दर्ज प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे नेता भी मौजूद रहे. सीएम योगी के मेरठ आगमन पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए हैं और जब वह शोभित यूनिवर्सिटी उतरे तो वहां पर भी एक छोटा-सा स्वागत कार्यक्रम रखा था. शोभित विश्वविद्यालय के गेट पर पूर्व विधायक को अंदर आने से रोक दिया गया. इसके बाद भी वह अड़ गए लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें वहीं रोक दिया.

कावंड़ यात्रा पर प्रशासन की सख्त निगरानी

इस साल की कांवड़ यात्रा पर प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. मुजफ्फरपुर, मेरठ और बागपत जैसे जिलों में ड्रोन और CCTV की मदद से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र बल और PAC की भारी संख्या में तैनाती की गई है. SP, DM और दूसरे अधिकारी ग्राउंड पर पल-पल का जायजा ले रहे हैं. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी के टैंक, मेडिकल सुविधा, विश्राम स्थल और मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं. सीएम योगी ने अंत में सभी श्रद्धालुओं और प्रशासन से अपील की है कि वह इस यात्रा को शानदार बनाने के लिए खुद से जिम्मेदार बनकर आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं है बल्कि यह उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक प्रतीक भी है. साथ ही प्रशासन की पूरी कोशिश है कि हर साल की तरह यात्रा इस बार भव्य तरीके से हो.

यह भी पढ़ें- ‘Rising Rajasthan’ से युवाओं को रोजगार, 2030 तक 350 बिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?